लोनावला में घूमने की संपूर्ण जानकारी - Lonavala Tourist Places in hindi

हमारे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में इस लेख में हम हिल स्टेशन लोनावला तथा खंडाला घूमने की संपूर्ण जानकारी बताएंगे अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े हैं तथा अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें कि हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा | 

लोनावला में घूमने की संपूर्ण जानकारी - Lonavala Tourist Places  in hindi

लोनावला में घूमने लायक जगह - Lonavala Tourism information in Hindi :

लोनावला भारत के महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित है एक खूबसूरत हिल स्टेशन है | लोनावला पुणे और मुंबई के बीच ,पुणे से 65 किलोमीटर तथा मुंबई से 83 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है  तथा खंडाला से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | मेरे प्रिय पाठक यदि आप पुणे और मुंबई के नजदीक प्राकृतिक सुंदरता से भरी जगह का तलाश कर रहे हैं तो वह लोनावला हो सकता है बस | लोनावला में हनीमून से लेकर फैमिली वेकेशन और फ्रेंड के साथ मस्ती के लिए लोनावला सबसे अच्छी जगह है महाराष्ट्र में | लोनावला की सबसे प्रसिद्ध मिठाई चिक्की बहुत प्रसिद्ध है आप यहां पर आए तो चिक्की खाने का आनंद जरूर लें | यहां पर सावन में आएंगे या सर्दियों में आएंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप बिल्कुल प्रकृति के पास हैं यदि आप मेरे प्रिय पर्यटक प्रकृत प्रेमी है तथा आप शांति की तलाश में आए हैं  तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छा है यहां पर आप प्रकृति की प्यार तथा झरनों आनंद ले सकते हैं | यह जगह आपके लिए एक अच्छी यादों में हमेशा रहेगा |

लोनावला का इतिहास - Lonavala History in Hindi 

  • लोनावला के इतिहास को जब हम देखते हैं तो पता चलता है कि प्राचीन समय में लोनावला में यादव राजाओं का शासन था बाद में मुगलों ने इस पर कब्जा कर लिया |पुणे मराठों ने लोनावला पर शासन किया था | सन1871 में लोनावला और खंडाला दोनों पुलिस स्टेशन की खोज बॉम्बे प्रेसीडेंसी के तत्कालीन गवर्नर लाड एलफिस्टोंन की थी | जब इसकी खोज हुई थी तो यह घने जंगल में था  तब वहां मुट्ठी भर लोग थे |

लोनावला में घूमने की जगह - Best Tourist Places To Visit in Lonavala And Khandala in Hindi 

लोनावाला और खंडाला मिलाकर कई सारे खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां पर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप अपनी सुविधा अनुसार यहां पर घूमने जा सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  1. बुशी डैम -Bhusi Dam Lonavala in hindi.
  2. लोनावला लेक- Lonavala Lake in hindi.
  3. पावना झील - Pawna Lake Lonavala in hindi.
  4. लायंस पॉइंट और टाइगर पॉइंट - Lions Point And Tiger Point  Lonavala in hindi.
  5. लोहागढ़ का किला - Lohgad Fort Lonavala in hindi.
  6. राजमाची पॉइंट - Rajmachi Point Lonavala in hindi
  7. कार्ला गुफाएं - Karla Caves Lonavala in hindi.
  8. नारायणी धाम मंदिर - Narayani Dham Temple Lonavala in hindi.
  9. भजा गुफाएं - Bhaja Caves Lonavala in hindi.
  10. सनसेट पॉइंट और ड्यूकस नोज प्वाइंट - Sunset Point And Dukes Nose Point Lonavala in hindi.
  11. इंटरनेशनल वैक्स म्यूजियम - international Wax Museum in hindi.
  12. एमटीडीसी वोटिंग - MTDC Boating in hindi.
  13. बच्चों के घूमने लायक जगह लोनावला में इमेजिका -Best Place To Visit in Lonavala With Kids Imagica in Hindi.

1. लोनावला का पर्यटन स्थल बुशी डैम - Bhusi Dam Lonavala in Hindi :

बुशी डैम लोनावाला में एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है यह जगह पर्यटकों को बहुत पसंद आता है | डैम में से गिरता पानी सीढ़ियों पर बैठकर पानियों का आनंद लेना पर्यटकों को युगो युगो तक याद रहता है |यहां आप जब भी जाएं आप स्लीपर (चप्पल) पहन कर जाएं  यदि आप जूते पहन कर आए हैं तो भूसी डैम के पास में किराए पर चप्पल मिलते हैं आप उन्हीं से ले लें तभी यहां का घूमने का मजा आएगा |आप से मेरी गुजारिश है कि आप किसी भी प्रकार का नशा करके डैम के गिरते हुए पानी में न नहाए क्योंकि यहां के पत्थरों पर बहुत ज्यादा फिसलन है पैर फिसल सकता है कोई दुर्घटना हो सकती है यहां पर आए दिन दुर्घटना होते रहते हैं |  सावधानी हटी दुर्घटना घटी | आप यहां पर भरपूर आनंद लीजिए सावधानी को रखते हुए | यहां आस-पास कई सारे दुकानें हैं जहां चाय -पकौड़ा चिक्की इत्यादि समान मिलते हैं |बरसात के समय एक अद्भुत सुंदरता यहां पर देखने को मिलेगा तथा झरनों का असली स्वरूप बरसात में ही देखने को मिलेगा | इस डैम पर शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ देखने को मिलता है | 

इसे भी पढ़े - इगतपुरी में घूमने लायक जगह

2. लोनावला की लोनावला लेक - Lonavala Lake in Hindi:

  • लोनावला लेक ,बुशी डैम जाते समय रास्ते में पड़ता है | एक सुंदर लेक है| यहां पर रुक कर इसका भी आप लोग आनंद जरूर लीजिए | लोनावला से लोनावला लेक की दूरी
  •  लगभग 3 किलोमीटर है | लोनावला लेक से भूसी डैम की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है | 

3. लोनावला में मस्ती करने के लिए पावना झील - Pawna Lake in Lonavala in Hindi: 

  • हमारे प्रिय पर्यटक अगर आप अपने मानसून को और भी ज्यादा रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो आप लोनावला में एक बार पावना झील जरूर जाइए यह झील लोनावला और लोहागढ़ किला से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| इस झील के चारों तरफ बहुत अच्छी  हरियाली और सुंदर वातावरण है| यह कृतिम झील है | इस झील  की सबसे खास बात है कि यहां आपको  ज्यादा भीड़ भाड़ दिखाई नहीं देगा आप शांति से अपनी छुट्टिय और अपने परिवार के साथ आनंद बिता सकते हैं |यह झील पावना नदी पर 1973 में बना हुआ है |यहां पर शनिवार और रविवार को अपना वीकेंड मनाने के लिए मुंबई तथा पुणे से सबसे ज्यादा पर्यटक यहां पर आते हैं | 

4. लोनावला का आकर्षण लायंस प्वाइंट और टाइगर पॉइंट - Lions Point And Tiger Point Lonavala in Hindi :

  •  भूसी डैम से लायन प्वाइंट की दूरी लगभग 4.5  किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |लायन प्वाइंट भूसी डैम तथा आमबी घाटी ( Amby Valley) के बीच में पड़ता है | लोनावला से लायन प्वाइंट की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है | लायन प्वाइंट होने के बाद आमबी घाटी घूमने जा सकते हैं |लायन पॉइंट और टाइगर पॉइंट से आप सुंदर पहाड़ों की वादियों को आप देखते हैं यहां से हरियाली झरनों फॉग का अद्भुत दर्शन मिलता है |

इसे भी पढ़े - रत्नागिरी में घूमने की जगह

5. लोनावला का ऐतिहासिक किला लोहागढ़ - Lohagad Fort Lonavala in Hindi: 

  • लोनावला से इस किले की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है | यह किला 18वीं शताब्दी का किला है जो ऐतिहासिक महत्व के साथ अलग-अलग समय में कई राजवंशों के लिए शक्ति का प्रमुख केंद्र रहा है सन 1648 में छत्रपति शिवाजी ने इस किले पर विजय प्राप्त किया था और कब्जा कर लिया लेकिन कुछ वर्षों बाद 1665 में यह किला मुगलों के कब्जे में आ गया था |इस किले पर ट्रैकिंग करने के लिए बहुत सारे पर्यटक आते हैं | मेरे प्रिय पर्यटक अगर आप इस किले पर ट्रेकिंग के लिए जा रहे हैं तो आप आरामदायक जूते तथा कपड़े पहन कर जाएं जिससे कि ट्रैकिंग करने में आपको सुविधा हो |
  • यह  किला पर्यटकों के लिए सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है | इस किले की एंट्री फीस बिल्कुल फ्री है |इस किले से पहाड़ों की सुंदर हरियाली झरनों तथा वादियों का अद्भुत दर्शन होता है |

6. लोनावाला में देखने लायक जगह राजमाची पॉइंट–

Rajmachi Point Lonavala in Hindi:

  • राजमाची प्वाइंट लोनावला  रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर खंडाला में पुणे मुंबई राजमार्ग पर स्थित है | राजमाची प्वाइंट राजमाची किले के आसपास की घाटी और झरनों के सुंदर दृश्य को प्रस्तुत करता है|यहां पर एक दर्शनीय मंदिर तथा बच्चों के लिए सुंदर पार्क है |फिल्म निर्माता यहां पिक्चर की शूटिंग के लिए आते हैं |

7. लोनावाला में देखने वाली जगह कार्ला गुफाएं-

Karla Caves in Lonavala in Hindi:

  • कार्ला गुफा की दूरी लोनावला से लगभग 11 किलोमीटर है | यह गुफा खंडाला के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है |यह गुफा ठीक उसी प्रकार पत्थरों को काट कर बना है जैसे अजंता एलोरा की गुफाएं हैं |कार्ला गुफा में स्तंभों पर बुद्ध की मूर्तियां बनी हुई है और ब्राह्मी लिपि में लेख लिखा गया है | इस गुफा को अच्छे से घूमने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगता है | 
  • कार्ला गुफा पर्यटकों के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है |

इसे भी पढ़े - शिर्डी के संपूर्ण पर्यटक स्थल और घूमने की जानकारी

8. श्री नारायणी धाम मंदिर लोनावला –

Narayani Dham Temple Lonavala in Hindi:

  • श्री नारायणी धाम मंदिर लोनावला से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|इस मंदिर का निर्माण 2002 में किया गया था |लोनावाला जाने वाले सभी पर्यटक को इस मंदिर में दर्शन करने के जरूर जाना चाहिए | वैसे इस मंदिर में कभी भी जा सकते हैं लेकिन आप इस मंदिर को शाम को जाएंगे दर्शन करने के लिए तो  आपको एक अद्भुत दर्शन देखने को मिलेगा यहां की सजावट आपको मंत्र मुक्त कर देगी | इस मंदिर की क्षमता एक साथ 10000 श्रद्धालुओं की है | इस मंदिर  में पानी के फव्वारे लगे हुए हैं |अंदर गाय भी पाली गई हैं जिनको आप  अपनी श्रद्धा अनुसार घास खरीद कर खिला सकते हैं |

 इस मंदिर के खुलने का समय-

 सुबह : 6:30AM-1PM

 शाम : 4PM-10PM

  •  जिनको इस मंदिर में  रुकना है उनके लिए रूम की बुकिंग पहले से की जाती है तथा यहां पर खाना खाने के लिए भी पहले से बुकिंग की जाती है| इस मंदिर में आप आधे घंटे बहुत आराम से बिता सकते हैं बहुत आपको अच्छा महसूस होगा और अधिक जानकारी के लिए मंदिर की वेबसाइट पर विजिट करें |

9. लोनावला में घूमने वाली जगह भजा गुफाएं -

Bhaja Caves Lonavala in Hindi:

  • भजा गुफाएं महाराष्ट्र के पूरे जिले में लोनावला के निकट स्थित है यह गुफा 22 गुफाओं का समूह है |यह दूसरी शताब्दी ईसापूर्व में पत्थरों को काटकर निर्मित की गई है गुफाएं | इस गुफा के अंदर सूर्यनारायण तथा इंद्र देव की प्रतिमा स्थापित है |भजा की गुफाएं लोनावला  से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|यह गुफाएं भजा गांव से 400 फीट ऊपर पर स्थित है |

 

10. बच्चों के घूमने लायक जगह लोनावला में इमेजिका -

Best Place To Visit in Lonavala With Kids Imagica in Hindi:

  • लोनावला से इमेजिका की दूरी 27 लगभग किलोमीटर है| इमेजिका थीम पार्क को 2013 अप्रैल में खोला गया है |यह पार्क लोनावला और महाराष्ट्र का सबसे लोकप्रिय मनोरंजन थीम पार्क में से एक है जिसे मनोरंजन केंद्र के रूप में भी लोगों जानते हैं |यह पार्क तीन  मनोरंजन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है जो प्रकार है -वाटर पार्क, स्नो पार्क और थीम पार्क| यहां आप अपने बच्चों के साथ फुल मनोरंजन कर सकते हैं | 

इसे भी पढ़े - महाबलेश्वर हिल स्टेशन घूमने की संपूर्ण जानकारी

लोनावला में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय 

Best Time To Visit Lonavala in Hindi:

  • मेरे प्रिय पाठक अगर आपको लोनावला में हरियाली और झरनों  तथा डैम का वाटरफॉल देखना है तो यहां आप बरसात के मौसम में जाइए , इस  मौसम में थोड़ा रिस्की और परेशानी भरा हो सकता है | वैसे यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के महीनों का माना जाता है |

लोनावला में खाने के लिए स्थानीय भोजन -

Famous Local Food Of Lonavala in Hindi:

  • लोनावला में आने वाले पर्यटकों के लिए कई सारे यहां पर व्यंजन उपलब्ध हैं लोनावला में नाश्ता के रूप में मसालेदार बड़ा पाव और भजिया का आनंद ले सकते हैं इसके अलावा यहां पर छोले भटूरे, रामकृष्ण का मक्खन, अंकुरित दाल तथा यहां का महाराष्ट्रीयन थाली नारियल पानी और चिक्की इत्यादि यहां पर मिल जाएंगे |

 लोनावाला कैसे जाये -How To Reach Lonavala in Hindi:

 लोनावला की यात्रा के लिए आप बस ,ट्रेन और फ्लाइट  में से अपनी सुविधा अनुसार चुनाव कर सकते हैं |

1. लोनावाला फ्लाइट से कैसे पहुंचे –

How To Reach Lonavala By Flight in Hindi:

  • लोनावला का सबसे निकटतम हवाई अड्डा पुणे में है |पुणे से लोनावला 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |अगर आपको पुणे से लोनावाला के लिए ट्रेन मिल जाए तो आप ट्रेन से चले जाइए नहीं तो आप बस या कैब बुक करके जाइए|

2.ट्रेन से लोनावाला कैसे पहुंचे – How To Reach Lonavala By Train in Hindi:

  • लोनावला में रेलवे स्टेशन है | लोनावला रेलवे स्टेशन पुणे तथा मुंबई से अच्छी तरह कनेक्ट है | 

3.लोनावाला कैसे पहुंचे बस से – How To Reach Lonavala By Bus in Hindi:

  • लोनावला की यात्रा आप सड़क मार्ग से भी कर सकते हैं | लोनावला हिल स्टेशन मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर स्थित है| यह अच्छी तरीके से प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है | मुंबई से लोनावाला की दूरी लगभग 83 किलोमीटर है| 

इसे भी पढ़े - औरंगाबाद में घूमने की जगह