पवन धाम हरिद्वार संपूर्ण जानकारी - Pawan Dham Haridwar in Hindi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार | इस लेख में पवन धाम हरिद्वार की संपूर्ण जानकारी देंगे अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें |

पवन धाम हरिद्वार संपूर्ण जानकारी - Pawan Dham Haridwar in Hindi

पवन धाम हरिद्वार संपूर्ण जानकारी - Pawan Dham Haridwar Description in Hindi : 

यदि आप हरिद्वार घूमने आए हैं और पवन धाम के दर्शन अभी तक नहीं किए हैं तो आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी। पवन धाम हरिद्वार का एक प्रमुख केंद्र है। इसकी लोकप्रियता इसकी आंतरिक संरचना में निहित है। हरिद्वार का यह पवन धाम बेहद खूबसूरत और लोकप्रिय मंदिर है। यह सप्त सरोवर रोड, हरिद्वार में स्थित है। हरिद्वार का यह पवन धाम शांतिकुंज के पास पड़ता है। अतः पर्यटक जब शांतिकुंज जाएं तो वे पवन धाम के दर्शन करना न भूलें। हरिद्वार से यह 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पवन धाम मूलतः एक गैर लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना स्वामी वेदांता जी महाराज ने समाज कल्याण हेतु की थी। आज भी यह संस्था सक्रिय रूप से मौजूद है।

पवन धाम मंदिर की संरचना - Structure of Pawan Dham in Hindi :

  • पवन धाम की स्थापत्य कला बेहद आकर्षक और अनोखी है। इसकी वस्तुकला के संदर्भ में कहा जाता है कि इसकी जैसी सुंदरता किसी अन्य हिंदू मंदिर में नहीं देखने को मिलती। 
  • इसकी आंतरिक संरचना पर यदि विचार करें तो हम पाएंगे कि यहां की मूर्तियां और चित्र शीशे से निर्मित किए गए हैं।
  • अतः पवन धाम का यह मिरर वर्क देशभर में प्रसिद्ध है। यही इसकी खासियत है जो इस मंदिर को और खूबसूरत बनाती है। 
  • मंदिर में स्थापित भगवान कृष्ण की विश्वरूपीय प्रतिमा इस मंदिर में चार चांद लगा देती है। 
  • इसके अतिरिक्त इस मंदिर में आपको महाभारत और रामायण के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों के चित्र दीवारों पर मिल लगे जाएंगे।

पवन धाम की सामान्य जानकारी - Common Information About Pawan Dham in Hindi :

  • पवन धाम की सुंदरता को संजोकर रखने के लिए पर्यटक यहां पर तस्वीर भी खींच सकते हैं।
  • पवन धाम के दर्शन के लिए वह 1 घंटे का समय काफी है। यह हर की पौड़ी से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।