चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य हरिद्वार- Chilla Wildlife Sanctuary Haridwar in Hindi

सभी पाठकों को हमारा नमस्कार। आज हम अपने इस लेख के जरिये आपको हरिद्वार में स्थित चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य की सैर कराएँगे साथ ही यहाँ की संपूर्ण जानकारी भी आपके साथ साँझा करेंगे।

चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य  हरिद्वार- Chilla Wildlife Sanctuary Haridwar in Hindi

चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य, हरिद्वार - Chilla Wildlife Sanctuary Haridwar in Hindi :

  • प्रकृति प्रेमी और पशु प्रेमी यात्रियों के लिए यहाँ की सैर करना एक अद्भुत अनुभव होता है क्योंकि ये सैर वाकई रोमांचक है| इसलिए यहाँ की संपूर्ण जानकारी हेतु लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ियेगा।

चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है - Location of Chilla Wildlife Sanctuary Haridwar in Hindi :

  • चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य उत्तराखंड राज्य में स्थित है जो हरिद्वार से लगभग 7-8 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। जैसे ही आप चंडी देवी पुल पार करते हैं वहाँ से आपको चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य का रास्ता मिल जाता है। यहाँ के अद्भुत नजारों को देखते हुए आप इस स्थान पर आसानी से पहुँच सकते हैं।

चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य में विशेष - Best things of Chilla Wildlife Sanctuary Haridwar in Hindi :

  • चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य हरिद्वार का समृद्ध वन्य जीव अभ्यारण्य है जिसे 1977 में स्थापित किया गया था। 
  • 249 वर्ग क्षेत्रफल में फैले इस अभ्यारण्य में विभिन्न जीव-जन्तु मौजूद हैं, जिनमें हाथी, तेंदुआ, हिरण, सांभर, मोर आदि हैं।
  • यहाँ लगभग जीव-जंतुओं की 315 प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
  • घने जंगलों से घिरे इस वन्य जीव अभ्यारण्य में कई झरने और अन्य प्राकृतिक स्थान भी हैं जो बेहद खुबसूरत हैं।
  • यहाँ आप जंगल सफारी का आनंद भी उठा सकते हैं। जो यहाँ का विशेष आकर्षण है।

चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य की एंट्री फीस - Entry Ticket of Chilla Wildlife Sanctuary Haridwar in Hindi 

  • चिल्ला वन्य अभ्यारण्य में जीप द्वारा सफारी की जाती है जिसके लिए आपको 2100 रूपये जीप के 250 रूपये टैक्स और 150 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस देना होता है। एक जीप में 6 लोग बैठ सकते हैं। सारा खर्चा मिलाकर 550 रूपये प्रति व्यक्ति के आस-पास आपको देना होता है। यदि आप चाहे तो अपने साथ गाइड भी ले जा सकते हैं उसके लिए आपको अलग से पे करना होता है।

चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य घूमने में कितना समय लगेगा - Minimum time limit of Chilla Wildlife Sanctuary Haridwar in Hindi :

  • चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसका सफर लगभग 35 से 36 कि.मी. का है और इस यात्रा में आपको कम से कम 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है।  

चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य घूमने की कुछ टिप्स - Tips of Chilla Wildlife Sanctuary Haridwar in Hindi :

  • चिल्ला वन्य अभ्यारण्य में कोई खाने पीने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहाँ मात्र एक पानी का हैंडपम्प है। इसलिए आप अपना पानी साथ रखें तो बेहतर होगा।
  • बच्चों के लिए चिप्स, बिस्कुट और थोड़ा बहुत खाने का सामान आप अपने साथ ले जा सकते हैं लेकिन उनके रपेर्स आप वहाँ कहीं नहीं फेंक सकते।
  • सुरक्षा हेतु जीप में एक रिवोल्वर भी मौजूद है जिसकी आवाज इतनी तेज है की जंगली जानवर डर कर भाग जाते हैं लेकिन इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होता।
  • सफारी के दौरान बच्चों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें जीप से नीचे न उतरने दें, क्योंकि घने जंगल में कई जंगली जानवर मौजूद होते हैं।  
  • इस वन्य जीव अभ्यारण्य को घूमने का सबसे अच्छा समय जून से अक्टूबर माह के बीच का होता है।

राजा जी नेशनल पार्क हरिद्वार - Rajaji National Park Haridwar in Hindi : 

  • राजाजी राष्ट्रीय उद्यान हरिद्वार में ही स्थित है। हरिद्वार में 1983 से पहले तीन वन्य जीव अभ्यारण्य थे- राजाजी, मोतीचूर और चिल्ला लेकिन 1983 के बाद इन तीनों को मिलाकर एक कर दिया गया है। यानी अब इन तीनों अभ्यारणों को आप एक साथ ही घूम सकते हैं। लगभग 830 वर्ग क्षेत्रफल में फैला राजाजी नेशनल पार्क मुख्यतः हाथियों की प्रजाति और भारी संख्या के लिए जाना जाता है।

प्रिय यात्रीगण यदि आप भी आज तक यहीं समझते हैं कि हरिद्वार में मात्र श्रद्धालु जाते हैं तो ऐसा नहीं है यदि आप प्रकृति प्रेमी होने के साथ जीव-जंतु देखने के भी शौकीन हैं तो चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण्य आपके लिए बिलकुल उपयुक्त स्थान हैं। यहाँ की सैर आपको घने जंगल के सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से रुबरु कराएगी बल्कि विभिन्न जीवों से परिचित भी काराएगी। तो हरिद्वार के इस वन्य जीव अभ्यारण्य की सैर करना बिलकुल न भूलियेगा। 

राजाजी नेशनल पार्क से संबंधित प्रश्न-

 प्रश्न- राजाजी नेशनल पार्क कहां स्थित है ?

 उत्तर- हरिद्वार में स्थित है |