शिर्डी के संपूर्ण पर्यटक स्थल और घूमने की जानकारी

शिरडी भारत के महाराष्ट्र राज्य का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है | यह नासिक से 76 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | वर्तमान में यह गांव सबसे ज्यादा दर्शन करने वाला तीर्थ स्थल में बदल गया है |

शिर्डी के संपूर्ण पर्यटक स्थल और घूमने की जानकारी

मेरे प्रिय पाठक आपका हमारे इस नए लेख को पढ़ने के लिए आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार |इस लेख में हम शिर्डी के संपूर्ण पर्यटक स्थल की घूमने की जानकारी देंगे अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें|

शिरडी में घूमने की जगह - Shirdi tourist place in Hindi : 

  • बीसवीं शताब्दी के महान संत साईं बाबा का घर था शिर्डी | शिरडी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का एक कस्बा है ,अहमदनगर से 84 किलोमीटर की दूरी पर है |यहां का साईं मंदिर विश्व के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है | शिरडी के आसपास कई सारे पर्यटक स्थल हैं जहां आप घूम सकते हैं| शिर्डी, मनमाड रेलवे स्टेशन से लगभग 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |शिरडी में रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट दोनों बने हुए हैं  पर्यटक की सुविधा के लिए | 

शिरडी के साईं बाबा का इतिहास - Sai Baba Shirdi History in Hindi :

  • साईं बाबा को ईश्वर का अवतार माना जाता है जिन्हें हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग समान भाव से इनकी पूजा करते हैं | साईं बाबा की सबसे खास बातों में से एक “सबका मालिक एक है” बहुत प्रसिद्ध है|साईं बाबा के जन्म जन्म स्थान एवं वह किस धर्म के थे इसके बारे में इतिहासकारों और विद्वानों के कई अलग-अलग मतभेद हैं हालांकि इसके कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है भक्तों के आधार पर इनका जन्म महाराष्ट्र के  पथरी गांव में 28 सितंबर 1836 को हुआ था |


शिरडी के सभी पर्यटक स्थल -Best 10 places to visit in Shirdi in hindi :

शिरडी भारत के महाराष्ट्र राज्य का एक शहर है |यह स्थान “साईं की भूमि” के नाम से प्रसिद्ध है |यहां पर कई सारे पर्यटक स्थल है जो इस प्रकार हैं- 

1. शिरडी के पास दर्शनीय स्थल शनि शिंगनापुर - Shani Shingnapur Shirdi in hindi :

  • शिरडी से शनि शिगनापुर की दूरी लगभग 72 किलोमीटर है |अहमदनगर  से शनि शिगनापुर   की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है| शनि शिगनापुर मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित एक शानदार अनूठा स्थान है जो शक्तिशाली भगवान शनि के लिए प्रसिद्ध है | इस मंदिर में एक काले पत्थर हैं जिसमें भगवान शनि का निवास माना जाता है| हमारे प्रिय पर्यटक आपको हम बता दें कि इस मंदिर में कोई वास्तुशिल्प सुंदरता नहीं है लेकिन  यह मंदिर प्रसिद्ध  बहुत है यहां लोग दूर-दूर से आते हैं भगवान शनि का दर्शन करने के लिए| 
  • शनि शिगनापुर में लोगों की मान्यता है कि यहां पर लोग अपने घरों में दरवाजा नहीं लगाते हैं| गांव वालों को अपने देवता शनि देव पर भरोसा है कि वह सदैव चोरी डकैती होने से उनके घर की रक्षा करेंगे| पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि यहां पर अगर कोई चोरी कर ले तो वह उसी दिन अंधा हो जाता है |इस मंदिर में केवल पुरुष भक्तों को पूजा की अनुमति है |यह मंदिर पूजा के लिए सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है| शनि देव की मूर्ति 5 फुट 9 इंच ऊंची व 1 फुट 6 इंच चौड़ी संगमरमर के एक चबूतरे पर विराजमान है

2. शिरडी में दर्शनीय स्थल द्वारकामाई शिरडी - Dwarkamai Shirdi Tourist Places in Hindi :

  • शिरडी जाने वाले भक्तों के लिए द्वारकामाई शिरडी के खजाने के समान है इस स्थान पर साईं बाबा ने अपने अंतिम क्षणों सहित अपने जीवन काल का एक खास समय बिताया है| यहां पर पहले एक मस्जिद थी जो खंडहरों में ढकी हुई थी लेकिन साईं बाबा ने इसको बिल्कुल बदल दिया| यहां की सबसे खास बात यह है कि द्वारकामाई शायद एक मस्जिद है जिसमें एक मंदिर है |इस मस्जिद में कदम रखते ही भक्तों साईं बाबा के आशीर्वाद से धन्य हो जाते हैं|


3. शिरडी के पर्यटन स्थल समाधि मंदिर शिरडी  - Samadhi Mandir Shirdi Tourist Places in Hindi :

  • समाधि मंदिर नागपुर के एक करोड़पति आदमी जो साईं बाबा का भक्त था उसके द्वारा बनवाया गया है यह मंदिर बेहद आकर्षक है यह मंदिर सफेद संगमरमर से बनवाया गया |

4. शिरडी के पास दर्शनीय स्थल गुरुस्थान शिरडी - Gurusthan Shirdi Ke Darshniya Sthal in Hindi :

  • ऐसी यहां की मान्यता है इस जगह के बारे में कि भक्त यहां पर अगरबत्ती मात्र जलाने से उनकी सभी बीमारियां ठीक हो जाती हैं| गुरुस्थान शिरडी के सबसे खास स्थानों में से है |इस जगह को इतना खास मानते हैं लोग कि क्योंकि यह वही पवित्र स्थान है जहां साईं बाबा पहली बार 16 साल के लड़के के रूप में दुनिया के सामने प्रकट हुए थे | यह स्थान कोपरगांव में स्थित है  शिरडी से कोपरगांव लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| 

5. शिरडी के दर्शनीय स्थल चावड़ी, शिरडी - Chavadi Tourist Places Shirdi in Hindi :

  • चावड़ी शिरडी की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों द्वारा घूमा जाने वाला एक बहुत ही खास स्थान है| इतिहासकारों का कहना है कि यहां पर साईं बाबा ने अपने अंतिम वर्षों के दौरान कुछ रातें बिताई थी |चावड़ी द्वारकामाई मस्जिद के पास स्थित है| जहां से साईं बाबा की शोभायात्रा उनके भक्तों द्वारा एक पाल की से निकाली गई थी इसलिए साईं बाबा के भक्त इस जगह को बेहद खास मानते हैं|

6. शिरडी के धार्मिक स्थल खंडोबा मंदिर - Khandoba Mandir Shirdi Ke Dharmik Sthal in Hindi :

  • खंडोबा मंदिर शिरडी के मुख्य मार्ग पर स्थित है| किवदन्तियों के अनुसार, एक बार बाबा यहाँ  शादी के उत्‍सव में शामिल होने आऐ थे और वह बरगद के पेड़ के नीचे बैठे हुऐ थे कि तभी मंदिर के पुजारी ने उनका स्‍वागत करते हुऐ कहा कि आओ साईं।मंदिर,पूजा के लिए सुबह 5 से रात 10 तक खुला रहता है|  


7. शिर्डी के आसपास घूमने की जगह वेट एन जॉय वाटरपार्क - Wet N Joy Waterpark Tourist Places Around Shirdi in Hindi :

  • शिर्डी भले ही साईं बाबा को समर्पित है पर यहां पर एक वाटर पार्क भी है जो बहुत ही फेमस है यह वाटर पार्क यहां आने वाले पर्यटकों को बहुत पसंद आता है| खासकर गर्मियों में यह वाटर पार्क पर्यटकों को गर्मियों से बहुत राहत पहुंचाता है इस वाटर पार्क में कई रोमांचक गतिविधियों के साथ स्वादिष्ट भोजन ड्रेसिंग रूम लाकर मौजूद है|

8. शिरडी में देखने के लिए गुरुवार पालकी जुलूस - Thursday Palki Procession Shirdi in Hindi : 

  • अपने अंतिम वर्ष में साईं बाबा चावड़ी में रातें बिताते थे तो उनको वहां द्वारकामाई मस्जिद से पालकी जुलूस में ले जाया जाता था |आज भी हर गुरुवार के दिन उसी उत्साह और मन्नत के साथ साईं बाबा का जुलूस निकाला जाता है |

शिरडी में घूमने की जगह सिटी शॉपिंग शिरडी - City Shopping Shirdi Yatra in Hindi :

  • शिर्डी भारत के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है |जहां प्रतिदिन हजारों भक्त साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं अगर आप यहां पर घूमने के लिए आ रहे हैं तो आप यहां के गलियों में शॉपिंग कर सकते हैं |आप यहां से कुछ भी सामान खरीदे पर मोलभाव जरूर करें क्योंकि यहां पर सब दाम बढ़ा चढ़ाकर बेचते हैं | यहां की दुकानों से लड्डू लेकर पेड़ा तक की मिठाईयां आप खरीद सकते हैं जो साईं बाबा को प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती हैं| इन चीजों के अलावा साईं भक्त बाबा के जीवन और उनके दर्शन से संबंधित धार्मिक पुस्तकें भी खरीद सकते हैं |

 शिरडी जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है - Which is The Best Time To Visit Shirdi :

  • वैसे तो आप शिर्डी कभी भी जा सकते हैं क्योंकि यह एक धर्म स्थली है लेकिन आप पर्यटक के दृष्टि से या फिर घूमने की दृष्टि से सबसे अच्छा मौसम यहां सर्दियों का होता है |आप दिसंबर से लेकर मार्च तक कभी भी आ सकते हैं इस समय यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है| 

 शिरडी भोजानलय - Shirdi Bhojanalaya in Hindi :

  • शिरडी भोजनालय दुनिया का सबसे बड़ा सोलर कुकर संचालित भोजनालय है| जो यहां आने वाले लाखों भक्तों को भोजन तैयार करता है| शिर्डी आने वाला हर एक श्रद्धालु केवल ₹10 में खाना खा सकता है |

शिरडी कैसे पहुंचे -How To Reach Shirdi in Hindi :

  • शिर्डी भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है जैसा कि हम जानते हैं कि शिरडी महाराष्ट्र राज्य में स्थित है यह स्थान रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट तथा रोडवेज से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है| 

1. हवाईजहाज से शिरडी कैसे पहुंचे - How To Reach Shirdi by Air in Hindi :

अगर आप हवाई जहाज से शिरडी की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो हम बता दें कि शिर्डी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा औरंगाबाद हवाई अड्डा है जो यह शिरडी से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |औरंगाबाद हवाई अड्डा, दिल्ली, मुंबई ,हैदराबाद तथा अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है |औरंगाबाद से शिरडी जाने के लिए आप टैक्सी कैब की मदद ले सकते हैं |

2. बस से शिरडी कैसे पहुंचे - How To Reach Shirdi by Bus in Hindi :

महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बसें नासिक, मुंबई, औरंगाबाद, अहमदनगर, पुणे और कोपरगाँव जैसे प्रमुख शहरों से शिरडी तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई निजी एसी बस भी महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से शिरडी जाती है।

3. रेल से शिरडी कैसे पहुंचे - How To Reach Shirdi by Train in Hindi

  • शिरडी का निकटतम रेलवे स्टेशन कोपरगाँव रेलवे स्टेशन है जो शिरडी से सिर्फ 16 किलोमीटर दूर है। कोपरगाँव रेल मार्ग से भारत के कई प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस स्टेशन पर पहुंचने के बाद आपको यहां से शिरडी के लिए बसें, टैक्सी, टैक्सी और निजी बसें मिल जायेंगी।
  • अगर आप मनमाड़ रेलवे स्टेशन भी पहुंच जाएंगे तो वहां से शिरडी के लिए आसानी से जा सकते हैं कोई भी टैक्सी बुक करके या लोकल साधन से भी जा सकते हैं| मनमाड से शिरडी की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है |