Dudhwa National Park Lakhimpur Kheri Tour Guide In Hindi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस लेख में , दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश में जंगल का मजा लेना चाहते हैं तो दुधवा नेशनल पार्क आपके लिए सबसे अच्छा है |  दुधवा नेशनल पार्क  की घूमने की संपूर्ण जानकारी के लिए हमारी इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े | 

Dudhwa National Park Lakhimpur Kheri Tour Guide In Hindi

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की एक झलक - Dudhwa National Park Tour Guide In Hindi : 

  • दोस्तों दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिला में एक संरक्षित जंगल है | यह जंगल भारत और नेपाल की सीमा से लगा हुआ है | लखीमपुर खीरी से लगभग 90 किलोमीटर है दुधवा नेशनल पार्क | दोस्तों दुधवा राष्ट्रीय उद्यान बाघों और बारहसिंघा के लिए विश्व प्रसिद्ध है |
  • दुधवा को 1958 में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रूप में स्थापित किया गया था इसे बाद में 1977 में एक राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया | इस समय दुधवा दो भागों में विभाजित है किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी और कतरनियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी | 
  • 1 फरवरी सन 1977 ईस्वी को  दुधवा के जंगलों को राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया और साथ ही 1987 से 1988 के बीच किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में शामिल कर लिया गया और इसे बाघ संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया गया | 
  • दुधवा को 1958 में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रूप में स्थापित किया गया था इसे बाद में 1970 में एक राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया इस समय दुधवा दो भागों में विभाजित है किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी और कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी | 
  • दोस्तों किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी से शारदा नदी बहती है और कतर्नियाघाट  वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से गेरुवा नदी बहती है | दुधवा नेशनल पार्क से किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है | लखीमपुर खीरी से कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी की दूरी लगभग 75 किलोमीटर है | 
  • दोस्तों घाघरा नदी की सहायक नदियां इस प्रकार हैं - सुहेली , मोहना ,शारदा, गेरुआ इसके अलावा और भी छोटे नदियां हैं | दोस्तों दुधवा नेशनल पार्क में आपको टाइगर( Tiger) और राइनो (Rhinos) दोनों एक साथ देखने को मिल जाएंगे |  
  • दुधवा नेशनल पार्क में पहले हाथी की सफारी होती थी लेकिन 2 साल से बंद कर दिया गया है अब आपको सिर्फ जिप्सी की सफारी करने को मिलेगी जंगल में| 

दुधवा नेशनल पार्क किस लिए प्रसिद्ध है - Why is Famous For  Dudhwa National Park In Hindi: 

  • दोस्तों अगर हम बात करें कि दुधवा नेशनल पार्क किस लिए प्रसिद्ध है तो यह जान लीजिए कि आप सबसे ज्यादा बारहसिंघा और बाघों के लिए प्रसिद्ध है | इसके अलावा इस जंगल में तेंदुआ , गैंडा, हाथी ,चीता ,कृष्ण मृग ,चौसिंगा ,सांभर, नीलगाय, वाइल्ड डॉग ,भेड़िया लकड़बग्घा, सियार ,लोमड़ी ,स्पीडी हेयर, इसके अलावा यहां पर तो लाखों प्रजातियां पाई जाती है | 

दुधवा नेशनल पार्क कब खुलता है - Dudhwa National Park Opening Time In HIndi: 

  • दोस्तों यदि आप दुधवा नेशनल पार्क घूमने जाना चाहते हैं तो यह प्रत्येक वर्ष  15 नवंबर से लेकर 15 जून तक खुला रहता है | 

दुधवा नेशनल पार्क में सफारी कैसे करें - Safari In Dudhwa Tiger Reserve In Hindi : 

  • दोस्तों यदि आप दुधवा नेशनल पार्क में घूमना चाहते हैं तो आप जिप्सी की सवारी कर सकते हैं जंगल में,  इस जिप्सी की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट https://www.upecotourism.in/  यहां से  कर सकते हैं | यदि आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं किया है तो आप दुधवा नेशनल पार्क जाकर बुकिंग कर लीजिए | दोस्तों  इस जिप्सी का किराया 4 से 6 लोगों का 3000 Rs  से 3500 RS  है | 

दुधवा नेशनल पार्क में सफारी की टाइमिंग -  Safari Timing In Dudhwa National Park In Hindi : 

  • दोस्तों अगर आप दुधवा नेशनल पार्क में सफारी की सवारी करना चाहते हैं तो   आप इस समय वहां पर जरूर पहुंच जाइए  जो इस प्रकार है -

Timing : 

सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक.

शाम 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक .


दुधवा नेशनल पार्क में रहने की क्या व्यवस्था है- Dudhwa National Park Hotel In Hindi : 

  • दोस्तों अगर आप दुधवा नेशनल पार्क जा रहे हैं तो आप उत्तर प्रदेश की इको टूरिज्म ऑनलाइन  वेबसाइट से होटल की बुकिंग कर सकते हैं |  यदि आप की ऑनलाइन बुकिंग नहीं  की हुई है तो आप टेंशन मत लीजिए आप दुधवा नेशनल पार्क जाकर बुकिंग कर सकते हैं | 
  • दुधवा नेशनल पार्क का नजदीकी शहर पलिया है आपको यहां पर एक से एक होटल मिल जाएंगे जिसकी दूरी नेशनल पार्क से मात्र 10 किलोमीटर है | 

दुधवा नेशनल पार्क कैसे पहुंचे - How To Reach Dudhwa National Park In Hindi : 

  • दोनों दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी से लगभग 90 किलोमीटर है आप यहां पर अपने सुविधानुसार बस ट्रेन या फ्लाइट से जा सकते हैं | 

ट्रेन से दुधवा नेशनल पार्क कैसे पहुंचे -How To Reach Dudhwa National Park By Train In Hindi :

  • दुधवा नेशनल पार्क का सबसे नियरेस्ट रेलवे स्टेशन मैलानी जंक्शन और पलिया है | 

यदि आप दिल्ली से आ रहे हैं तो (How to Reach Delhi to Dudhwa National Park )

  • दिल्ली से आप सीधे शाहजहांपुर के लिए ट्रेन लीजिए उसके बाद  बस के द्वारा शाहजहांपुर से दुधवा नेशनल पार्क आ जाइए |  शाहजहांपुर से हर 15 - 20 मिनट पर बस चलती है दुधवा नेशनल पार्क के लिए |

यदि आप लखनऊ से आ रहे हैं तो ( How to Reach Lucknow to Dudhwa National Park )

  • दोस्तों लखनऊ जंक्शन से  मैलानी  जंक्शन के लिए सप्ताह के सातों दिन सिर्फ एक ट्रेन चलती है |  ट्रेन का डिटेल इस प्रकार है - 

Train Name : GKP MLN SPL (05009 ) 

                     Lucknow ( 7:25 AM ) to Mailani ( 11:55 AM ) 

  • गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ जंक्शन से होकर  सीतापुर और यहां से लखीमपुर खीरी  उसके बाद  मैलानी जंक्शन जाती है | यह  कूल यात्रा लगभग 4 घंटे का होता है | 
  • जब आप मैलानी जंक्शन पहुंच जाएं तो यहां से दुधवा नेशनल पार्क मात्र 37 किलोमीटर है | मैलानी जंक्शन से आपको हर 15 मिनट पर कोई न कोई सवारी गाड़ी आपको जरूर मिल जाएगी |

सड़क मार्ग के द्वारा दुधवा नेशनल पार्क कैसे पहुंचे- How To Reach Dudhwa National Park By Road In Hindi :

  • लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क की दूरी लगभग 245 किलोमीटर है अगर आपको ट्रेन नहीं मिलती है तो बाई बस लखनऊ से लखीमपुर खीरी आइए उसके बाद लखीमपुर खीरी से दुधवा नेशनल पार्क के लिए 15 - 20 मिनट पर सवारी गाड़ी आपको मिल जाएगी | 
  1. पलिया से दुधवा नेशनल पार्क की दूरी 10 किलोमीटर.
  2.  मैलानी जंक्शन से दुधवा नेशनल पार्क की दूरी 30 किलोमीटर.
  3.  दुधवा से दुधवा नेशनल पार्क की दूरी 4 किलोमीटर .

फ्लाइट के द्वारा दुधवा नेशनल पार्क कैसे पहुंचे - How To Reach Dudhwa National Park By Flight In Hindi :

  • दुधवा नेशनल पार्क का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट लखनऊ है अगर लखनऊ आ गए हैं तो दुधवा नेशनल पार्क आसानी से आ जाएंगे |
  • दोस्तों अगर आप दुधवा नेशनल पार्क से संबंधित अपने टूर प्लान की जानकारी लेना चाहते हैं  तथा आप होटल की बुकिंग  चाहते हैं तो हमारे इस नंबर पर फोन करें या व्हाट्सएप करें - 8686860372