Statue Of Unity Tourist Places Information in Hindi

हमारे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में इस लेख में हम गुजरात में बनी स्टैचू ऑफ यूनिटी जो दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति घूमने की संपूर्ण जानकारी इस लेख में देंगे अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें |

Statue Of Unity Tourist Places Information in Hindi

स्टैचू ऑफ यूनिटी घूमने की संपूर्ण जानकारी - Statue Of Unity Tourist Places Information In Hindi

Statue Of Unity in Hindi:

  • स्टैचू ऑफ यूनिटी भारत के गुजरात राज्य में भरूच के निकट नर्मदा जिले में स्थित है|यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है| इसको बनाने में करीब 3000 मजदूर तथा 300 इंजीनियर लगे इसको बनने में साडे तीन साल का कुल समय लगा |स्टैचू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है | स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल के जन्मदिन पर किया गया| स्टैचू  ऑफ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध से 3 किलोमीटर की दूरी पर साधु बेट नामक स्थान पर स्थित है| यह अहमदाबाद से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा वडोदरा से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |

Important Link : statue of unity ticket booking

अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े-

1.स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाली कंपनी का नाम - Statue Of Unity Build By A Company In Hindi:

  

  • स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी  लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने किया  |इसे बनाने के लिए सबसे कम बोली देकर अनुबंध जीता था | स्टैचू ऑफ यूनिटी 24000 टन लोहे से 45 महीनों में बनकर तैयार हुआ |

2. स्टैचू  ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है - Height of Statue of Unity in Hindi :

  • दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी गुजरात में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मारक है |जिसकी ऊंचाई 182 मीटर(597.11) फीट है |यह 2018 में बनकर तैयार हुआ |

स्टैचू ऑफ यूनिटी ने इन चार मूर्तियों की ऊंचाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया-

1. क्राइस्ट द रिडीमर( ब्राजील) - Christ the Redeemer Brazil :

  • क्राइस्ट द रिडीमर दक्षिण ब्राजील के शिखर पर ईसा मसीह की पुर्तगाली विशाल प्रतिमा स्थापित है| यह 1931 में बनकर पूरी हुई इस प्रतिमा की ऊंचाई 39 मीटर लंबी खड़ी है|

2. स्टैचू ऑफ लिबर्टी - Statue of liberty America:

  • न्यूयॉर्क में एक छोटे से टापू पर स्थित स्टैचू आफ लिबर्टी की ऊंचाई 93 मीटर है|फ्रांस के लोगों के द्वारा अमेरिकियों को उपहार स्वरूप दिए गए तांबे के इस स्टैचू का डिजाइन फ्रांसीसी मूर्तिकार फ्रेडरिक ने किया था| इस स्टैचू को फ्रांस में 1884 में तैयार कर लिया गया था |फ्रांस से अमेरिका ले जाने के लिए स्टैचू को 350 टुकड़ों में बांटा गया था और 214 बक्सों में पैक करके इसे न्यूयॉर्क शहर लाया गया था |अमेरिका पहुंचने के बाद इस स्टैचू के टुकड़े को फिर से जोड़ने में 4 महीने का समय लग गया | 

3. उशीकू दाईबुत्सु - Ushiku Daibutsu Japan:

  • उशीकू दाईबुत्सु जापान की महान बुद्ध की प्रतिमा है| इस प्रतिमा की ऊंचाई 120 मीटर है |

4. स्प्रिंग टेंपल बुद्ध - Spring Temple Buddha China :

  • “स्प्रिंग टेंपल बुद्ध” भगवान बुद्ध की मूर्ति चीन के हेनान प्रांत में लुसान नामक स्थान पर 2002 में स्थापित की गई है| इस मूर्ति की ऊंचाई 153 मीटर है| इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति बताया जाता है|

3. स्टैचू ऑफ यूनिटी  को बनाने की लागत लगा - Statue of Unity Cost in Hindi: 

  • स्टेचू ऑफ यूनिटी को बनाने में 2989 करोड़ रुपए खर्च हुए जिसमें इसकी आकृति निर्माण और रखरखाव शामिल है| 

4. सरदार पटेल स्टैचू के पास फूलों की घाटी – Valley Of Flowers Build in Statue Of Unity in Hindi:

  • पर्यटकों को अधिक आकर्षित करने के लिए तथा स्टैचू ऑफ यूनिटी को और खूबसूरत बनाने के लिए करीब 250 एकड़ में फूलों की घाटी तैयार की गई है|इसमें ऐसे कई प्रकार के फूल  की प्रजातियां लगाए गए हैं जो यहां 365 दिन हमेशा फूलों से लदे रहते हैं |

5. स्टैचू ऑफ यूनिटी में सेल्फी प्वाइंट - Selfie point in Statue of Unity in Hindi:

  • सरदार सरोवर बांध के पास 1 पॉइंट है जहां से आप सेल्फी लेते हैं इस सेल्फी में स्टेचू ऑफ यूनिटी की अद्भुत सुंदरता फोटो में क्लिक होती है |

6. सरदार पटेल स्टैचू के लिए राजमार्ग - National Highway for Statue of Unity in Hindi: 

  • गुजरात के साधु द्वीप से केवडिया  शहर तकस्टैचू ऑफ यूनिटी तक पहुंचने के लिए 3.5 किलोमीटर रोड बनाया गया है |

 7. स्टैचू ऑफ यूनिटी के लिए शोध केंद्र - Statue of Unity has a research lab in Hindi:

  • स्टैचू ऑफ यूनिटी के नजदीक एक शोध केंद्र बनाने की योजना बनाई गई है इसमें जल प्रबंधन और आदिवासियों की विकास जैसे विषयों का भी अध्ययन किया जाएगा और शोध भी किया जाएगा |

8. स्टैचू ऑफ यूनिटी की मजबूती - Strength of Statue of Unity in Hindi:

  • स्टैचू ऑफ यूनिटी की मजबूती इस तरह है यह तेज भूकंप और हवा की गति 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक सामना करने में सक्षम है |

9. स्टैचू ऑफ यूनिटी है इको फ्रेंडली - Statue of Unity is ECO-friendly in Hindi:

  • स्टैचू ऑफ यूनिटी को वाहनों के ट्रैफिक और प्रदूषण से बचाने के लिए मूर्ति के पास पहुंचने के लिए नाव का उपयोग किया जाएगा |

10. सरदार पटेल स्टैचू की मूर्ति के अंदर ऑब्जर्वेशन डेक बनाया गया है - Statue of Unity Has Observation deck in Hindi:

  • ऑब्जर्वेशन डेक नर्मदा नदी के तल से 500 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है | यह एक समय में 200 लोगों की क्षमता वाला  डेक  बना हुआ है | यहां पर पर्यटक  को एक  सुंदर दृश्य देखने को मिलता है | 

11. स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास पर्वतीय  श्रृंखलाएं - Statue of Unity surrounded by mountain in Hindi:

  • स्टेचू ऑफ यूनिटी की मूर्ति नर्मदा  बाद की तरफ फेस करके बनाई गई है |यह गुजरात के केवड़िया शहर के पास सतपुरा और विंध्याचल पर्वत  श्रृंखलाओं के बीच है |

 12. सरदार पटेल स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास घूमने वाले दर्शनीय स्थल - Place to visit near Statue of Unity in Hindi:  

  • स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास घूमने वाले कई सारे जगह है जहां आप फुल एंजॉयमेंट कर सकते हैं उनमें से हम कुछ आपको बता रहे हैं |

स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास घूमने की जगह किस प्रकार हैं-

1. बटरफ्लाई गार्डन (Butterfly Garden) :

  • इस गार्डन में साठ से सत्तर वैरायटी की 5000 तितलियां है  टाइगर बटरफ्लाई इस गार्डन का आकर्षण का केंद्र है टाइगर बटरफ्लाई खेल पंखों पर टाइगर की तरह धारियां होती है यहां पर आप बटरफ्लाई की पूरी लाइफ साइकिल समझ सकते हैं इस गार्डन में 10 से 15 बटरफ्लाई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं | 

2. जंगल सफारी (Jungle Safari) :

  • नर्मदा जिले में केवरिया के जंगल सफारी में आप फुल मस्ती कर सकते हैं | इस जंगल मेंसेल भागते हुए तथा 12 प्रकार के हिरण और अन्य विदेशी जानवर होंगे |

3. कैक्टस गार्डन (Cactus Garden) :

  • नर्मदा नदी के किनारे पर बने कैक्टस   गार्डन के लिए भारत के कई राज्यों के अलावा मलेशिया ,सिंगापुर ,आस्ट्रेलिया तथा अन्य 9 देशों से कैक्टस मंगवाए गए हैं | कैक्टस गार्डन में 320 प्रजाति से अधिक कैक्टस देखे जा सकते हैं| एडवेंचर को पसंद करने वाले पाठकों को यह जगह बहुत पसंद आता है| यहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिए भी विशेष व्यवस्था है |

4. एकता नर्सरी (Ekta Nursery):

  • एकता नर्सरी में बंबू (बास) की बनी कई वस्तुएं उपलब्ध है | यह नर्सरी 50 एकड़ जगह में बनाई गई है |इस नर्सरी में हमारे दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली लगभग सभी चीजें मौजूद है |अगर आपको यहां जाने का सौभाग्य मिले तो आप जरूर इस नर्सरी को देखें |

5. रिवर राफ्टिंग (River Rafting):

  • रिवर राफ्टिंग नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के पास स्थित है |सरदार सरोवर बांध से साल भर पानी छोड़ा जाता है पानी के नियमित प्रवाह के कारण यहां पूरे साल रिवरफ्रंट किया जाता है |

6. इको टूरिज्म साइट (Eco Tourism site):

  • नर्मदा घाटी का अनुभव करने का सबसे अच्छा तरीका इको टूरिज्म साइट है या पर्यटकों को बहुत पसंद आता है | 

स्टैचू ऑफ यूनिटी की टिकट बुकिंग - Ticket booking for Statue of Unity in Hindi:

  • मेरे प्रिय पाठक ऑनलाइन टिकट के लिए नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं |क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करने पर कुल राशि पर एक फीसद जीएसटी लगेगा |स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए यहां Click  करें या आप www.soutickets.in पर विजिट कर सकते हैं |
  •  स्टैचू ऑफ यूनिटी खुलने का समय-
  • सुबह 9:00 AM से 5:00 PM तक खुला रहता है|
  •  प्रत्येक सोमवार को पर्यटकों के लिए स्टैचू आफ यूनिटी बंद रहता है|

 स्टैचू ऑफ यूनिटी का प्रवेश शुल्क - Ticket Fare For Statue Of Unity in Hindi:

  • स्टैचू ऑफ यूनिटी के पर्यटक स्थल घूमने के लिए टिकट ₹60 से लेकर ₹350 तक का है|
  •  प्रवेश 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए निशुल्क है|

 प्रवेश टिकट:

  • वैली ऑफ फ्लावर्स, संग्रहालय और ऑडियो विजुअल गैलरी, स्टैचू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध
  • बच्चे(3-15 साल)-60 रुपए
  • वयस्क-120 रुपए
  • एक्सप्रेस टिकट ₹1000 प्रति पर्यटक है | 

Statue of unity online booking

स्टैचू ऑफ यूनिटी कैसे पहुंचे - How to reach the Statue of Unity in Hindi:

  • मेरे प्रिय  पाठक “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” को देखने के लिए आपको नर्मदा जिले में केवड़िया डैम पहुंचना होगा |यदि बस, रेल या हवाई जहाज से आना चाहते हैं तो आपको वडोदरा गुजरात का सबसे  पास पड़ेगा | वडोदरा से केवड़िया की दूरी 30 किलोमीटर है जिसे आप सड़क मार्ग से आसानी से 2 घंटे के समय में पूरा कर सकते हैं |