उत्तर प्रदेश का जिला हापुड़ में घूमने की जानकारी - Best Tourist Places Visit In Hapur In Hindi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में , दोस्तों इस लेख में हम  हापुड़ जिला का सामान्य जानकारी देंगे और साथ ही यहां पर घूमने की जगह के बारे में बताएंगे | इस संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए | 

उत्तर प्रदेश का जिला हापुड़  में घूमने की जानकारी - Best Tourist  Places Visit In Hapur In Hindi

हापुड़ जिला में घूमने की परिचय - Basic Information Hapur District In Hindi :

  • भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का 75 जिलों में से हापुड़ एक जिला है |जिले का मुख्यालय हापुड़ में ही है | हापुड़ जिले का गठन 28 सितंबर 2011 को गाजियाबाद से अलग कर के किया गया |उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला हापुड़ है| इस जिले में तीन तहसील है - हापुड़ , गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना दोस्तों हापुड़ पापड़ , पेपर शंकु और ट्यूबों के लिए प्रसिद्ध है यह दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|

  • हापुड़ जिला उत्तर प्रदेश के दक्षिण दिशा की ओर बसा हुआ है | इस जिले का सीमा उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े जिलों से टच करती है|इस जिले का मंडल मेरठ में है|हापुड़ जिले के पड़ोसी जिले इस प्रकार हैं - मेरठ ,बुलंदशहर , गाजियाबाद और अमरोहा जिला है| इस जिले में- 4 ब्लॉक , 9 पुलिस स्टेशन , 5 सरकारी बैंक , तीन विश्वविद्यालय , 2 मुख्य सरकारी अस्पताल , 272 ग्राम पंचायत और 352 गांव में बटा हुआ है | आबादी की बात करें तो हापुड़ जिले की कुल आबादी 2628983 है जिसमें कि पुरुष की कुल आबादी 1395525 और महिला की कुल आबादी 1234428 जिले का लिंगानुपात 885 के करीब है|

  • हापुड़ जिले के मुख्य नदी का नाम गंगा नदी है गंगा नदी के किनारे पर बसा जिला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज 554 किलोमीटर तथा देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है |जिला के माध्यम से नेशनल हाईवे संख्या 24 और नेशनल हाईवे 91 गुजरती है जो आगे चलकर उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े जिलों के साथ मिलती है | रेलवे स्टेशन की बात करें तो हापुड़ जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन का नाम हापुड़ रेलवे जंक्शन है | इस जंक्शन पर आठ प्लेटफार्म तथा आठ पटेरिया शामिल हैं | हापुड़ जंक्शन का कोड HPU है |यह जंक्शन दिल्ली मुरादाबाद लाइन पर स्थित है | 

हापुड़ का इतिहास - History of Hapur District In Hindi:

  • हापुड़ नगर को राजा हर सिंह ने हरिपुरा के नाम से 983 में बसाया था | कुछ समय बाद हरीपुरा नाम हापुड़ में बदल गया | दोस्तों मायावती जब मुख्यमंत्री थी तो अपने शासनकाल में 28 सितंबर 2011 को हापुर को पंचशील नगर नाम से एक जिला के रूप में घोषित किया था | फिर अखिलेश यादव ने 2012 में अपने शासनकाल में इसका नाम बदलकर हापुड़ जिला रखा | 

हापुड़ में घूमने लायक जगह - Famous Places Visit In Hapur District In Hindi:

  • हापुड़ शहर पापड़ पेपर शंकु और ट्यूबों के लिए प्रसिद्ध है| यहां पर घूमने के लिए बहुत सी जगह है | यहां की कुछ मुख्य जगह इस प्रकार हैं -

1. हापुड़ में घूमने लायक जगह गढ़मुक्तेश्वर - Hapur mein ghumne layak Jagah Garhmukteshwar In Hindi :

  • हापुड़ शहर की प्रमुख जगह गढ़मुक्तेश्वर हिंदू सनातन धर्म का तीर्थ है |गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ मुरादाबाद रोड पर स्थित हैं यह हापुड़ जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है |यहां पर मुक्तेश्वर शिव का मंदिर और प्राचीन शिवलिंगकार खंडेश्वर यहीं पर स्थित है| यहां पर परशुराम ने शिवलिंग की स्थापना की थी| इस जगह पर शिवगणों को पिसाची योनि से स्वयं भगवान शिव ने आकर मुक्ति दिलाई थी | इसलिए इस जगह का नाम गढ़मुक्तेश्वर रखा गया है | यहां पर महाभारत में वीरगति को प्राप्त योद्धाओं और सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान श्री कृष्ण ने पिंडदान करआया था | गढ़मुक्तेश्वर अपने अंदर 5000 वर्षों का इतिहास समेटे हुए हैं | आज पर्यटकों को यहां की ऐतिहासिकता और आध्यात्मिकता के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता भी खूब लुभाती है | 

2. हापुड़ में घूमने लायक जगह पिलखुआ - Hapur mein ghumne layak Jagah Pilakhua In Hindi : 

  • दोस्तों यह स्थान हापुर मुरादाबाद रोड पर स्थित है यह देश भर में खादी और अन्य वस्तुओं के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है | 

3. हापुड़ में घूमने लायक जगह पूठ - Hapur mein ghumne layak Jagah Pooth In Hindi : 

  • दोस्तों यह गंगा के किनारे बसा एक गांव है जो महाभारत काल के समय में पुष्पावती नाम से विख्यात था | पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि कौरव यहां पर गंगा स्नान के लिए आते थे | यहां के पास ही लुहारी गांव है जिसमें राजा कर्ण का महल था |महाभारत काल में या व्यापार का मुख्य केंद्र था यह उस समय हस्तिनापुर राज्य की राजधानी का एक हिस्सा भी था | यहां मराठों के बनाए गए मंदिर और मिट्टी के महल आज भी देखने मिलते हैं |

4. हापुड़ में घूमने लायक जगह मुकीमपूर - Hapur mein ghumne layak Jagah Mukimpur in Hindi :

  • मुकीमपूर कस्बा पिलखुवा से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| यहां देशभक्तों का गांव है | 1857 में राजा गुलाब इस क्षेत्र के क्रांतिकारी के प्रधान थे |उन्होंने यहां एक गढी बनवाई थी , गढी के कुएं में अंग्रेजों से लड़ने के लिए बारूद एवम हथियार इकट्ठा किए थे अंग्रेजों से लड़ते हुए राजा शहीद हो गए और उनका महल भी ध्वस्त हो गया | यह एक अच्छी जगह है जहां पर आप क्रांतिकारी गतिविधियों के अवशेष देख सकते हैं |

5. हापुड़ में घूमने लायक जगह बृजघाट - Hapur mein ghumne layak Jagah Brijghat in Hindi :

  • यह तीर्थ स्थल दिल्ली मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर स्थित है | हापुड़ से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी के किनारे बृजघाट घाट स्थित है | यह स्थल गढ़मुक्तेश्वर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | बृजघाट एवं आसपास के क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाट पर बहुत बड़ा ऐतिहासिक मेला लगता है| इस स्थल पर गंगा किनारे साईंकालीन आरती का दृश्य अत्यंत मनोहारी होता है |इस क्षेत्र में स्थित वेदांत मंदिर ,गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर ,गंगा घाट तथा फलहरी माता जी की कुटी आदि अन्य दर्शनीय स्थल है |

6. हापुड़ में घूमने लायक जगह श्री चंडी मंदिर - Hapur mein ghumne layak Jagah Sri Chandi Devi Temple in Hindi :

  • श्री चंडी मंदिर सबसे प्रसिद्ध मंदिर है | यह मंदिर हापुड़ के मुख्य बाजार में स्थित है |चंडी देवी का मंदिर बहुत पुराना है| माना जाता है कि इस मंदिर में लोगों की इच्छाएं पूरी होती है |यह बहुत शांत जगह है नवरात्रि में यहां बहुत अधिक भीड़ होती है |मंदिर परिसर में एक छोटी सी धर्मशाला और संस्कृत विद्यालय भी है |

हापुड़ कैसे पहुंचे - How To Reach Hapur in Hindi :

  • दोस्तों हापुड़ एयरपोर्ट रेल तथा सड़क मार्ग द्वारा भारत के सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है हापुड़ का नजदीकी एयरपोर्ट मेरठ का भीमराव अंबेडकर हवाई अड्डा और दिल्ली का इंदिरा गांधी हवाई अड्डा है |हापुड़ का नजदीकी रेलवे स्टेशन हापुड़ जंक्शन है |