गोवा में घूमने की जगह - Tourist Places to visit Goa in hindi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में इस लेख में हम गोवा में घूमने की संपूर्ण जानकारी देंगे अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े |

गोवा में घूमने की जगह - Tourist Places to visit Goa in hindi

गोवा का इतिहास हिंदी में - Goa History in Hindi

गोवा क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के अनुसार चौथा सबसे छोटा राज्य है | पूरी दुनिया में गोवा अपने सुंदर समुद्र के किनारे और प्रसिद्ध स्थापत्य के लिए जाना जाता है | गोवा का क्षेत्रफल 3702 वर्ग किलोमीटर है गोवा का अक्षांश और देशांतर क्रमशः 14 डिग्री 53  मिनट 54 सेकंड और 73 डिग्री 40 मिनट 33 सेकंड है | गोवा का समुद्र तट 101 किलोमीटर लंबा है , गोवा में दो जिला है पहला उत्तरी गोवा और दूसरा दक्षिण गोवा है | गोवा में सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है, गोवा की राजधानी पणजी है गोवा मांडवी नदी के किनारे बसा हुआ है | गोवा की राजभाषा कोंकणी है यहां का सबसे बड़ा शहर वास्को द गामा  गोवा की गठन 30 मई 1987 में हुआ | गोवा अपने फेमस बीच और सुंदर समुद्री तटों के साथ उठती गिरती लहरों को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटकों के लिए खास जगह है | गोवा घूमने के लिए भारत देश के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है | जो अपने  आकर्षक समुद्र तटों के लिए दुनिया के नक्शे में खुद के लिए एक खास जगह बना लिया है | गोवा की चमकती रेत,आसमान छूते नारियल के पेड़ ,बड़ी-बड़ी समुद्री लहरें और शानदार सीफूड बस गोवा का नाम लेते ही आंखों में यह सब बस जाता है |

 बागा बीच गोवा में हॉलीडे मनाए - Baga beach information in hindi

दोस्तों बागा बीच नॉर्थ गोवा में है ,बागा बीच कलंगुट बीच से लगभग 1.5 किलोमीटर पर बसा है और  मापुसा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है | गोवा में कई आकर्षक बीच है और इस जगह का का नाम लेते ही दिमाग में सुपर एडवेंचरस बागा बीच का नाम आता है जिनको भी गोवा की खूबसूरती देखने का मौका मिला है वह मानता है कि बागा बीच सबसे रोमांचक बीच है | इस समुद्र तट का नाम “बागा क्रीक” के नाम पर रखा गया है जो समुद्र तट के उत्तर छोर पर अरब सागर में समाप्त हो जाता है दोस्तों बागा बीच पार्टी के लिए बहुत फेमस है ,आप यहां अपनी फैमिली के साथ फुल एंजॉय कर सकते हैं |

1. बागा बीच पर क्या-क्या कर सकते हैं       

दोस्त  बागा बीच बहुत अच्छी तरह से साहसिक गतिविधियों के लिए पर्यटकों के बीच जाना जाता है और कई मनोरंजक गतिविधियों से भरपूर है | बागा बीच पर आप सुबह-सुबह समुद्र तट के किनारे आप घूम सकते हैं औरआप यहां पर  टीटो लेनऔर एबीएस योग सेंटर में कसरत कर सकते हैं | अरोमा थाई डे स्पा में आराम कर सकते हैं ,बागा बीच पर आप सिर,  गर्दन , कंधे , पैर और पूरे शरीर का मालिश का आनंद ले सकते हैं | आप बाघा बीज पर पूरे दिन समुद्र के किनारे आराम कर सकते हैं और शाम को नाइट क्लब का आनंद ले सकते हैं| हम कुछ आनंद लेने वाले जगहों के नाम बताते हैं जैसे कि आप टैरो शॉप्स , टैटू पार्लर ,  सन डेक्स  और कुछ शानदार मनोरंजन के स्थान पर एक लाइन में है | यदि आप अपनी छुट्टियों का आनंद उठाना चाहते हैं तो गोवा का बागा बीच आपकी सबसे अच्छी पसंद हो सकती है | मेरे प्यारे पाठक एक बात याद रखना आप यहां किसी भी दलाल या स्थानीय लोगों के चक्कर में कभी भी नहीं आए जब तक कि आपको कोई जरूरत ना हो, दोस्तों अगर आप बागा बीच या गोवा में पहली बार जा रहे हैं तो हमारे पोस्ट को आप एक बार जरूर पढ़ें और ध्यान रखें कि वहां पर जो बाहर से लोग पर्यटक आते हैं उनको बहुत लोग बेवकूफ बनाते हैं तो आप लोग ध्यान में रखिए कि आपको उन के चक्कर में नहीं पड़ना है | 

2. बागा बीच पर वाटर स्पोर्ट

दोस्तों यदि आप पानी के खेल के प्रति रुचि रखते हैं और पानी में उतरने  का साहस रखते हैं तो आपको बागा बीच पर बहुत मजा आएगा यहां पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद ले सकते हैं | यहां पर आप आसान खेलों से लेकर कठिन से कठिन खेलों का आनंद ले सकते हैं जैसे कि आप वोट राइट ,वाटर स्कूटर ,जेट स्की, डॉल्फिन परिभ्रमण, और पैराग्लाइडिंग की सवारी कर सकते हैं| इसके बाद बागा नदी के नजदीक लैगून का मजा ले सकते हैं बागा बीच पर अन्य बहुत सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है | दोस्तों आप इन सभी गतिविधियों का आनंद 10 मिनट से लेकर 1 घंटा तक कर सकते हैं लेकिन यह समय निर्भर करता है आप के चुने गए पैकेज पर इसके  इसके लिए आपको ₹200 से लेकर ₹2000 तक शुल्क चुकाना होगा |  दोस्तों यहां पर सावधानी रखना कि अगर आप  को कोई भी खेल के लिए जो भी पैकेज  चुनना हैं , तो आप किसी भी दलाल के चक्कर में नहीं पड़ना आप सीधे जो खेल कर  रहे हैं आप उनसे बात कीजिए अपने पैकेज के बारे में |

3. बागा बीच नाइटलाइफ - Baga beach goa nightlife in hindi

दोस्तों अगर आप बागा बीच गए वहां का नाइटलाइफ का आनंद नहीं लिया तो समझें कुछ छूट गया है गोवा में |यहां आने वाले सभी पर्यटकों को यहां की नाइटलाइफ बहुत आकर्षित करती है | बागा बीच अपनी नाइटलाइफ की वजह से एक अपनी अनोखी पहचान बनाए हुए हैं गोवा में | दोस्तों आइए हम अपने इस लेख में बागा बीच की नाइट लाइफ का आनंद कराते हैं | दोस्तों एक बात याद रखना अगर आपके पास पैसों का बजट हो तभी आप किसी भी क्लब में जाएं अन्यथा आप बाहर से ही देख लें यहां किसी दलाल के चक्कर में ना आए नहीं तो आपके साथ कोई भी धोखा हो सकता है यह हमारी सलाह  पहली बार जाने वाले पर्यटकों को है जो यहां पर कई बार जा चुके हैं उनको पूरा अनुभव है| बागा बीच की नाइट लाइफ के बारे में दोस्तों वैसे बागा बीच पर बहुत सारे नाइटक्लब हैं हम उनमें से कुछ क्लब का वर्णन करते हैं   टीटो  क्लब - दोस्तों पर्यटकों का ऐसा मानना है कि बागा बीच के नाइट क्लब  की  शान टीटो क्लब है|  अगर आप इस क्लब में कपल के साथ जाते हैं तो   महिला का प्रवेश शुल्क बिल्कुल फ्री है सिर्फ पुरुष का फीस लगता है अगर पुरुष अकेले जा रहे हैं आपके साथ कोई कपल नहीं है तो आप अकेले भी जा सकते हैं तो आपका सिर्फ   फीस लगेगा अगर कोई  महिला अकेले जा रही है  तो उसका प्रवेश बिल्कुल फ्री है| दोस्तों इस क्लब में आपको अनलिमिटेड शराब पी सकते हैं और चखना भी ले सकते हैं | यहां पर अगर आपको कुछ अलग से फरमाइश करना है तो उसका अलग से पैसा देना होगा दोस्तों इस में आप शराब पीने के बाद आप हिंदी गानों के साथ इसमें डांस कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा म्यूजिक चलता है और थोड़ा सा आप अपने सावधानी का भी ध्यान रखिए कि आपके साथ कुछ गलत ना हो पाए क्योंकि वहां पर लोग शराब के नशे में होते हैं और आप कोशिश करिए कि आप वहां पर किसी से लड़ाई झगड़ा करने से बचें | टीटो  क्लब  क्लब रात के 6:00 बजे से 3:00 बजे तक खुला रहता है  एंट्री फीस पुरुष का लगभग 2500 रुपए है सीजन के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है  दोस्तों टीटो लेन में बहुत सारे बार और क्लब हैं वैसे आप किसी भी बार और क्लब में जा सकते हैं और जाने से पहले वहां का एंट्री फीस को जरूर पता कर ले अच्छे से और वहां की फैसिलिटी के बारे में |

4. बागा बीच पर खरीदारी और मार्केट

दोस्तों टीटो  लेन  से नीचे की ओर चलने पर एक छोटा बार और  लाइव संगीत के साथ  डांस चलता है, कुछ अन्य प्रसिद्ध नामों में कैफे मंबो और लीराती बुक्स स्टॉल शामिल हैं | यह बाजार गोवा का स्वादिष्ट भोजन परोसने के लिए भी जाना जाता है| दोस्तों गोवा के बागा बीच पर खरीदारी का एक अपना ही अलग मजा है बागा बीच के नजदीकी क्षेत्र मैं मार्केट है जो एक खूबसूरत  स्ट्रीट शॉपिंग बाजार भी है यहां आप विभिन्न प्रकार के भोजन भी टेस्ट कर सकते हैं यहां एक मैंके नाइट बाजार है जिसमें घूमना अपने आप में एक अलग ही अनुभव है और आप यहां से कपड़े और छोटे-छोटे चीजों की खरीदारी का लुफ्त उठा सकते हैं|

5.बागा बीच के आसपास घूमने की जगह

बागा बीच में समुद्र तट के अलावा भी आप इसके आसपास भी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं जैसे आप यहां के कासा डी रेटिंरोस (casede Retiros)की यात्रा भी जा सकते हैं जो सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित किया गया है| लेडी ऑफ पाय टाइट जोकि 250 साल पुराना पुर्तगाली चर्च है ,  अगुआड़ा किला,  सलीम अली पक्षी अभयारण्य भी बागा बीच के नजदीक ही है बागा बीच के आसपास के घूमने की जगह में कलंगुट बीच अंजुना बीच श्री शांतादुर्गा मंदिर की यात्रा भी आप कर सकते हैं | 

कलंगुट बीच -  कलंगुट बीच गोवा का एक और लोकप्रिय बीच है जिसमें आप समय बिता सकते हैं|

लेडी  पीटी चर्च - यह एक छोटा सा पुराना चर्च और सुंदर दृश्य  असाधारण वास्तुकला सुंदर माहौल से भरा है यहां कुछ समय बिताना और चर्च की सुंदरता का अनुभव करना कुछ ऐसा है जो अधिकांश पर्यटकों को इसकी और आकर्षित करता है| 

अंजुना बीच - बागा बीच के पास स्थित अंजुना बीच अपने  पिस्सू बाजार के लिए बहुत जाना जाता है हस्तशिल्प, कृत्रिम आभूषण, स्थानीय भोजन और सबसे अच्छी जगहों में से एक है शाम बिताने के लिए प्रसिद्ध है|

श्री शांता दुर्गा मंदिर - दोस्तों वैसे गोवा तो चर्चा की भूमि है चर्चों की भूमि में वहां इस हिंदू मंदिर को श्री शांतादुर्गा मंदिर कहा जाता है| इसका एक बहुत छोटा मंदिर है लेकिन मंदिर प्रेमियों के लिए यह रुचिकर हो सकता है खूबसूरत परिवेश के साथ यहां कुछ मिनट बिताए जा सकते हैं

6. बागा बीच घूमने जाने का सही समय-

दोस्तों यदि आप गोवा के बागा बीचघूमने जा रहे तो बता दे कि यहां का प्रवेश बिल्कुल फ्री है बस यहां पर आपके वाहन की पार्किंग फीस लगता है | दोस्तों आप बागा बीच साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं लेकिन नवंबर से फरवरी का समय सबसे अच्छा माना जाता है बागा बीच के लिए |  बागा बीच के नजदीक आपको लो बजट से लेकर  हाई बजट तक का होटल उपलब्ध है आप अपने बजट के अनुसार कोई सा भी होटल ले सकते हैं बस यहां पीक सीजन में होटल की कीमतें अधिक हो जाती है क्योंकि गोवा एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है बागा बीच के आसपास कुछ अच्छे होटल  रिजॉर्ट अन्य शामिल है|

7. बागा बीच पर यात्रियों के लिए टिप्स- 

  • दोस्तों अगर आप शराब पीने का शौक रखते हैं तो आप मार्केट से ही खरीदें क्योंकि इस बागा बीच पर आप अगर शराब खरीदेंगे तो आपको ज्यादा रेट पर मिलेगा | अगर आपके साथ फैमिली है तो रात को ज्यादा देर तक ना रुके क्योंकि रात में आपको ज्यादा शराबी मिलेंगे हो सकता है कि कोई उनमें से आपको परेशान करें |  बागा बीच पर यदि बहुत आवश्यक नहीं है तो स्थानीय लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल ना करें|
  • गोवा में रेंट पर स्कूटी बाइक कार सब मिलती है आप यहां से कुछ भी अपने सुविधानुसार के अनुसार ले सकते हैं बस दोस्तों आप ध्यान में रखें कि आप जब भी गोवा जाए तो अपना ड्राइवरी लाइसेंस जरूर ले जाएं  क्योंकि इसके बिना आपको कोई भी वाहन नहीं मिलेगा |
  • दोस्तों अगर आप गोवा में आप स्कूटी या बाइक रेंट पर लेते हैं तो आप हेलमेट जरूर ले क्योंकि वहां पर   पुलिस चेक होता है , अगर आपके पास हेलमेट नहीं पाया गया तो आपको फाइन भरना पड़ सकता है | दोस्तों बागा बीच थोड़ा भीड़ वाला क्षेत्र है इसलिए अपने बच्चों को बहुत दूर ना जाने दें सावधान रहें और नजर रखें अपने बच्चों पर |
  • दोस्तों आप जब बागा बीच पर  जा रहे हैं तो वहां पर समुद्र में आनंद लेने के लिए आप अपने घर से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी कपड़ा ले जा सकते हैं| वैसे दोस्तों गोवा की प्रचलन है कि वहां पर अधिकतर पर्यटक गोगल और शार्ट ही पहनते हैं |