बांदा में घूमने की जगह - Best Tourist Places Visit In Banda District Uttar Pradesh In Hindi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में , दोस्तों इस लेख में हम बांदा जिला का सामान्य जानकारी देंगे और साथ ही यहां पर घूमने की जगह के बारे में बताएंगे | इस संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए |

बांदा में घूमने की जगह - Best Tourist Places Visit In Banda District Uttar Pradesh In Hindi

दोस्तों भारत में अगर आप कहीं भी यात्रा करना चाहते हैं यदि आपको ट्रिप पैकेज चाहिए तो एक बार www.redgotrip.com पर विजिट करें या हमें फोन करें 8686860372 .

बांदा जिला में घूमने की परिचय - Banda District Basic Information In Hindi:

दोस्तों बांदा जिला भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है | यह शहर उत्तर प्रदेश राज्य के केन नदी (यमुना की सहायक नदी ) के पास स्थित है | बांदा जिला बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित है ,इस शहर का नाम महर्षि बामदेव के नाम पर पड़ा है | बांदा शहर में रेलवे स्टेशन बांदा जंक्शन है तथा यह शहर सड़क मार्ग से अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा है |  दोस्तों बांदा शहर के चारों तरफ अनेक कई सारे पर्यटक स्थल है चित्रकूट यहां से 70 किलोमीटर , कलिंजर लगभग 65 किलोमीटर, खजुराहो 130 किलोमीटर तथा पन्ना 107 किलोमीटर है | दोस्तों पहले बांदा शहर व्यापार के प्रमुख केंद्र में से एक था लेकिन अब यहां से व्यापार दिन पर दिन घटाता जा रहा है ऐतिहासिक दृष्टि से यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है बांदा फतेहपुर जिले के उत्तर, चित्रकूट जिले के पूर्व , हमीरपुर और महोबा जिले के पश्चिम तथा सतना के दक्षिण में और मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से गिरा हुआ है | 

उत्तर प्रदेश का बांदा जिला किस लिए प्रसिद्ध है - Banda district is famous for in hindi : 

दोस्तों बांदा पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ केन नदी से प्राप्त होने वाले गोमेद रत्नों के लिए भी प्रसिद्ध है , जिसका निर्यात किया जाता है | इस शहर में विभिन्न मस्जिदें और हिंदू मंदिर हैं यहां एक कृषि विश्वविद्यालय भी है तथा वर्तमान में एक मेडिकल कॉलेज भी है | केन नदी में एक विशेष प्रकार का पत्थर पाया जाता है जिसमें प्राकृतिक रूप से प्राकृतिक दृश्य बने रहते हैं दोस्तों इस पत्थर में कुदरत का बेहतरीन करिश्मा है |

बांदा में घूमने की जगह - Famous Places Visit Banda District In Hindi :

दोस्तों यहां के प्रमुख मंदिरों में मां महेश्वरी देवी का सात खंड मंदिर, संकट मोचन मंदिर मां काली देवी मंदिर तथा बामदेव का मंदिर इसके अलावा बहुत सारी चीजें हैं | यहां पर विश्वविख्यात मदरसा जामिया अरबिया हथौरा यहां के हथौरा गांव में है जो यह बांदा से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर है | बांदा में घूमने की मुख्य जगह इस प्रकार हैं अगर आपको समय मिलता है तो आप यहां पर जरूर घूमे - 

1. कालिंजर किला बांदा - Kalinjar fort Banda in hindi: 

दोस्तों कालिंजर बांदा जिले का एक कस्बा है जो वादा शहर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर है कलिंजर किला घूमने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पर आते हैं पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि भगवान राम भी बाधा आए थे | कालिंजर पहाड़ी की चोटी पर बनाया किला अनेक स्मारकों और मूर्तियों का खजाना है यह किला चंदेला द्वारा बनवाया गया चंदेल वंश के शासन काल में भव्य वास्तुकला का उदाहरण है | इस किले के अंदर कई भवन और मंदिर बने हैं इस विशाल के लिए में भव्य महल और छत्रिय हैं जिन पर बारीक डिजाइन और नक्काशी की गई है या किला हिंदू भगवान भोलेनाथ का निवास स्थान माना जाता है इसके लिए मैं नीलकंठ महादेव का एक अनोखा मंदिर है |

2. भूरागढ़ किला बांदा - Bhuragarh Fort Banda In hindi :

भूरागढ़ दुर्ग जिसमे क्रांति के दौरान बाँदा की विद्रोही सेना व अन्य 3000 क्रांतिकारी शहीद हुए थे हर वर्ष यहां मेला लगता है। दुर्ग में कई क्रांतिकारियों के नाम लिखें हैं। जिसे पढ़कर सीना गर्व से भर जाता है। किला के नदी के किनारे 17वीं शताब्दी में राजा गुमान सिंह द्वारा बुरे पत्थरों से बनवाया गया था | दोस्तों इस स्थान पर हर साल एक मेला का आयोजन किया जाता है जिसे “नटली मेला” कहा जाता है | इस किले के चारों तरफ क्रांतिकारियों के कब्र बने हुए हैं जिसे आप जाकर वहां पर देख सकते हैं | 

3. नवाब टैंक बांदा - Navab tank Banda in hindi :

बांदा का नवाब टैंक शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी है | इस टैंक को बांदा के नवाब द्वारा बनवाया गया था इसलिए इस टैंक को नवाब टैंक के रूप में जाना जाता है | कहा जाता है कि इस टैंक से नवाब अपनी पत्नियों के साथ ‘कजली मेले’ का आनंद लेते थे| 

4. महेश्वरी देवी मंदिर बांदा - Maheshwary devi temple Banda in hindi :

यह मंदिर शहर के चौक बाजार में स्थित है यहां पर मां महेश्वरी देवी पत्थर की शिला के रूप में प्रकट हुई थी यह मंदिर देवी शक्तिपीठों में से एक है | नवरात्र के समय में यहां पर विशाल मेला लगता है और बहुत दूर-दूर से लोग यहां पर दर्शन करने आते हैं |

5. बामदेव मंदिर बांदा - Bamdev temple Banda in hindi :

कहा जाता है कि मंदिर का नाम बामदेव ऋषि से लिया गया है, जो ऋषि राम के समकालीन के रूप में हिंदू पौराणिक कथाओं में वर्णित एक ऋषि थे। बामदेव के बारे में कहा जाता है कि वह एक पहाड़ी के किले में अपने आश्रम में रहते थे। एक बड़ा और सबसे पुराना शिवलिंग है । 

इन सबके अलावा आप यहां भी घूम सकते हैं- 

  • चार पत्थरों का स्तंभ
  • रानीपुर वन्य अभ्यारण
  • बुंदेलखंड छत्रसाल संग्रहालय
  • भैरव की झरिया
  • खत्री पहर