हरदोई जिला में घूमने की जगह - Best tourist places in Hardoi in hindi

मेरी प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में इस लेख में हम उत्तर प्रदेश का हरदोई जिला घूमने की संपूर्ण जानकारी देंगे अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े 

हरदोई जिला में घूमने की जगह - Best tourist places in Hardoi in hindi

हरदोई जिला का परिचय - Famous Tourist Places Visit Hardoi In Hindi

  • दोस्तों हरदोई भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है| यह लखनऊ से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | हरदोई जिला का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है तथा यहां की पौराणिक कथाएं भी बहुत मशहूर हैं | दोस्तों हरदोई जिला में एक पक्षी अभ्यारण्य है जो पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र है | पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि इस शहर में 2 अवतार हुए थे | 52 अवतार और दूसरा नरसिंह भगवान का अवतार हुआ | इसलिए इस शहर को दोस्तों हरीद्रोही और हरिदवेई के नामों से जाना जाता है | 

हरदोई जिला की पौराणिक कथाएं - 

  • दोस्तों यह वही हरदोई जिला है जो हिरण कश्यप के पुत्र प्रहलाद के लिए जाना जाता है |पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि हिरण कश्यप राजा इसी जिले में रहता था और वह भगवान विष्णु का घोर विरोधी था लेकिन उसका पुत्र प्रहलाद भगवान विष्णु का परम भक्त था इसीलिए इस शहर का नाम हरिद्रोही रखा गया |
  • दोस्तों आपने टीवी सीरियल में देखा होगा कि हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद की हत्या के लिए कई सारे तरीके अपनाएं ,उनमें से एक एक था कि वह अपनी बहन को बोला प्रहलाद को गोदी में लेकर अग्निकुंड में बैठने को | दोस्तों कहां जाता है कि होलिका को एक विशेष प्रकार की चुनरी थी | जिसको ओढ़ कर अग्नि कुंड में बैठने पर वह नहीं जलती थी , लेकिन प्रभु को कुछ और ही मंजूर था वह चुनरी उड़कर पहलाद के ऊपर आ गई और होलीका उस कुंड में जलकर भस्म हो गई| दोस्तों आज यह अग्नि कुंड प्रहलाद कुंड के नाम से मशहूर है | 

हरदोई जिला में घूमने की जगह - Hardoi Me Ghumne Ki Jagah

  • दोस्तों हरदोई में अगर आप आए हैं तो आप इन जगहों पर अपने सुविधानुसार घूम सकते हैं | 

श्री बाबा मंदिर हरदोई - Shri Baba Mandir Hardoi in Hindi

  • दोस्तों हरदोई बूढ़े बाबा मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है | यह मंदिर प्रहलाद गांव से थोड़ी दूरी पर है | इस मंदिर के प्रांगण में एक पीपल का पेड़ है ,जिसे हरदोई बाबा का दरबार कहा जाता है | यह मंदिर हरदोई शहर के मध्य में स्थित है दोस्तों इस मंदिर को हरदोई का हर एक बच्चा - बच्चा जानता है ,क्योंकि कोई भी शुभ कार्य शुरु करता है तो इस मंदिर से ही शुरुआत करता है | दोस्तों अगर आपको हरदोई आने का सौभाग्य मिला है तो इस मंदिर पर माथा जरूर टेके | 

राजा नरपति सिंह स्मारक रुइयागढ़ी माधोगंज हरदोई - Raja Narpat Singh Smarak Hardoi In Hindi

  • दोस्तों अगर आप इतिहास प्रेमी है तो यह जगह आपके लिए अच्छा है| माधोगंज हरदोई का कस्बा है | इस कस्बे से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है जिसका नाम रुइयागढ़ी है | दोस्तों इसी गांव में राजा नरपति सिंह का स्मारक बना हुआ है , यह राजा इस गांव के एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अपनी कुशल बहादुरी का नेतृत्व करते हुए अंग्रेजों की सेना से लड़ते समय शहीद हो गए थे | 
  • दोस्तों कहा जाता है कि नरपत सिंह की बहादुरी और रणनीति के कारण अंग्रेजों को चार बार हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पांचवी बार राजा नरसिंह शहीद हो गए थे | 

घंटाघर विक्टोरिया हॉल हरदोई - Ghanta Ghar Victoria hall Hardoi in Hindi

  • दोस्तों घंटाघर को विक्टोरिया हाल भी कहते हैं | घंटाघर एक क्लॉक टावर है , जो हरदोई की पहचान है | यह पर्यटकों के लिए एक सुंदर इमारत है इस इमारत में एक बड़ी घड़ी लगी हुई है हालांकि दोस्तों वर्तमान समय में घड़ी बंद हो गई है लेकिन इस इमारत की सुंदरता अद्भुत है | बताया जाता है कि यह घड़ी 1960 तक काम करती थी और उस समय जब घड़ी की घंटी बजती थी तो उसकी आवाज 4- 5 मिल तक सुनाई देती थी | 

नवाब दलेर खां का मकबरा शाहाबाद - Nawab Daler Khan Maqbara shahabad Hardoi In Hindi 

  • दोस्तों दलेर खां का मकबरा हरदोई से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | दलेर खां शाहजहां और औरंगजेब का एक राज्यपाल था | मकबरे का स्थापना सन 1680 में की गई थी | 

सांडी पक्षी अभयारण्य हरदोई - Sandi Bird Sanctuary Hardoi In Hindi

  • दोस्तों यह सांडी पक्षी अभ्यारण हरदोई शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| यह पक्षी अभ्यारण अपनी प्राकृतिक सुंदरता और चिड़ियों की चहचहाहट के लिए जाना जाता है | यह पक्षी विहार लगभग 3 वर्ग किलोमीटर झील के रूप में फैला हुआ है | स्थानीय लोग लोग सांडी पक्षी अभ्यारण को डेहर के नाम से जानते हैं | 
  • दोस्तों पक्षी विहार वन विभाग के अंतर्गत आता है अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो अपने सारे आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं और अंदर घूमने का प्रति व्यक्ति ₹30 लगते हैं | इस सांडी पक्षी अभ्यारण में आपको जल में रहने वाले पंछी और नाभ में रहने वाले पक्षी दोनों देखने को मिल जाएंगे | 
  • यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक है सांडी पक्षी अभ्यारण का निकटतम बस अड्डा लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर सांडी में है |

धोबिया आश्रम पिहानी हरदोई - Dhobiya Ashram Pihani Hardoi In Hindi

  • दोस्तों धोबिया आश्रम हरदोई के पिहानी में स्थित है | यह आश्रम शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | धोबिया आश्रम अपनी प्राकृतिक जल स्रोत के लिए जाना जाता है | 
  • दोस्तों धोबिया आश्रम से संबंधित एक पौराणिक कथा है कि महाभारत काल में जब अर्जुन के बाणों से दानवीर कर्ण घायल हो गए थे , उस समय भगवान श्री कृष्ण ब्राह्मण का वेश बनाकर कर्ण से भिक्षा मांगने आए और उन्होंने कर्ण से उनकी सोने की दांत मांग की ,कर्ण ने अपनी सोने की दांत तो दे दिया लेकिन श्री कृष्ण उस दांत को अशुद्ध बताएं तब कर्ण ने अपने धनुष बाण चलाए और पानी निकाला उसी पानी से दांत धोकर श्री कृष्ण को दिया | दोस्तों यही जगह धोबिया आश्रम है | 

श्रवण देवी मंदिर और प्रहलाद कुण्ड - Shravan Devi Mandir Aur Prahlad Kund In Hindi

  • दोस्तों यह वही जगह है जहां पर हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने प्रहलाद को अग्निकुंड में लेकर बैठी थी | वह जगह आज प्रहलाद कुंड के नाम से प्रसिद्ध है | प्रहलाद कुंड के जल स्रोत प्राकृतिक हैं | 

हत्याहरण तीर्थ संडीला हरदोई - Hatya Haran Tirth Sandila Hardoi In Hindi

  • दोस्तों यह जगह रामायण काल से संबंध रखता है | पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि जब भगवान राम ने रावण का वध किया था तो रावण ने राम पर ब्राह्मण का वध करने का दोष लगाया था तब राम ने इस दोष से मुक्ति होने के लिए यहां पर सरोवर में स्नान किया था तब से यह पावन स्थल हत्या हरण तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध हो गया | यह स्थान हरदोई शहर से 60 किलोमीटर दूर संडीला तहसील में स्थित है | 

शिव संकट हरण मन्दिर सकाहा हरदोई - Shiv Sankat Haran Mandir Hardoi Skaha Hardoi

  • दोस्तों इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां दर्शन करने पर भोलेनाथ भक्तों के संकट को हर लेते हैं | इसलिए इस मंदिर का नाम शिव संकट हरण मंदिर रखा गया है | यहां पर सावन के समय में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है , इतना कि आपको पैर रखने की जगह नहीं मिलेगा | यह मंदिर हरदोई शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर सकाहा नामक गांव में स्थित है | 

बेलाताली हरदोई - Belatali Hardoi In Hindi

  • दोस्तों बेलाताली हरदोई का पिकनिक स्पॉट है और साथ ही आपको यहां पर वोटिंग का भी मजा मिलता है | बेलाताली एक तालाब है, जिसके चारों तरफ बैठने की उत्तम व्यवस्था है| यह सुबह 5:00बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है | यहां का प्रवेश शुल्क मात्र ₹2 है | रविवार के दिन यह जगह सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है और दोस्तों सुबह जब आएंगे तो मॉर्निंग वॉक वालों की भीड़ लगी रहती है | 

दोस्तों इनके अलावा इन जगहों पर भी घूम सकते हैं जो इस प्रकार हैं -

  • हरदोई शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर संकट मोचन बालाजी का मंदिर है जो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है |
  • हरदोई में आपको श्री राम जानकी मंदिर देखने को मिल जाएगा |
  • हरदोई में आपको काली माता का मंदिर भी देखने को मिल जाएगा जो मोहलिया नामक स्थान पर स्थित है | 
  • हरदोई में ही कंपनी गार्डन नामक एक पार्क है , जहां आप टहल सकते हैं और ओपन जिम भी है जहां कसरत भी कर सकते हैं | 

हरदोई कैसे पहुंचे - How To Reach Hardoi In Hindi 

  • दोस्तों यदि आप हरदोई ट्रेन से आना चाहते हैं तो हरदोई एक रेलवे स्टेशन है | आप यहां के लिए ट्रेन देख सकते हैं अगर यहां के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं है तो आप लखनऊ आ जाएं फिर बाई रोड हरदोई आ जाए |
  • हरदोई का नजदीकी एयरपोर्ट लखनऊ में स्थित है | हरदोई दोस्तों लगभग सभी शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है तो आप बाई रोड भी यहां आ सकते हैं |