कपल्स के साथ दिल्ली में घूमने के लिए सबसे अच्छे शॉपिंग मॉल - Best Shopping Mall Visit With Couple In Delhi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में हम इस लेख में आपको बता रहे हैं दिल्ली के सबसे अच्छे शॉपिंग मॉल में कपल के साथ घूमने की जानकारी |

कपल्स के साथ दिल्ली में घूमने के लिए सबसे अच्छे शॉपिंग मॉल -  Best Shopping Mall Visit With Couple In Delhi

Best Shopping Mall in Delhi Hindi:

मेरे प्रिय पाठक ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली ,साउथ दिल्ली मिलाकर कई सारे शॉपिंग मॉल हैं जहां आप अपनी सुविधा के अनुसार आप शॉपिंग अथवा अपने कपल्स फैमिली दोस्तों के साथ घूम सकते हैं |

Best Mall in East Delhi in Hindi:

1. V3S Mall Delhi in Hindi:

  • V3S मॉल  लक्ष्मी नगर में स्थित है.  
  • V3S  मॉल के पास ईस्ट सेंटर में निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन है.
  • खुलने का समय: यह माल  सप्ताह के सातों दिन  सुबह  10:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक खुला रहता है.
  • यह एक  मल्टीप्लेक्स है जो फन सिनेमा द्वारा  प्रबंधित किया जाता है.
  • इस  मॉल का फूड कोर्ट सभी प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को परोसा है और इसमें केएफसी  मैकडॉनल्ड जैसे बड़े-बड़े फूड कोर्ट हैं. 
  • मॉल की खासियत : यह है कि मॉल को बहुत ही सुंदर डिजाइन  किया गया है 5 एकड़ में फैला हुआ है. मॉल की पार्किंग  की 5 मंजिलें हैं.

2. Cross River Mall Delhi in Hindi:

  • यह माल महाराजा सूरजमल मार्ग विश्वास नगर  एक्सटेंशन में स्थित है.
  • नजदीकी मेट्रो स्टेशन: मॉल के पास कर्करदूमा मेट्रो स्टेशन सबसे पास में  है.  इस मेट्रो स्टेशन  पर ई-रिक्शा की सुविधा भी है.
  • खुलने का समय: यह माल सप्ताह के सुबह 11:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक सातों दिन खुला रहता है.
  •  इसमें कोई एंट्री फीस भी नहीं है.
  • खासियत: यह माल लगभग  12380 मीटर के क्षेत्र में फैला है यह मॉल देखने में काफी आकर्षक है.

3. The Chanakya Mall Delhi in Hindi:

  • यह माहौल टिकेंद्रजीत मार्ग चाणक्यपुरी नई दिल्ली में स्थित है.
  •  खुलने का समय: यह माल सुबह 11:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक  सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है.
  • नजदीकी मेट्रो स्टेशन: इस मॉल के पास बहुत सारे मेट्रो स्टेशन है पर सबसे नजदीक इना मेट्रो स्टेशन  येलो लाइन है जोकि मॉल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • इस मॉल में 14 लग्जरी ब्रांड है.

 Mall in West Delhi Hindi:

4. Pacific Mall Delhi in Hindi:

  • सफलता का एक रास्ता चाहे लोग अपनी शानदार खरीदारी, स्वादिष्ट भोजन के लिए तरसते हों या / और सिनेमा में एक शाम, वे हमेशा पेसिफिक मॉल टैगोर गार्डन में उम्मीद से कम ही खोजते हैं। 
  • चूंकि यह 2011 में खोला गया था, यह दुकानदारों की एक बड़ी भीड़, भावुक महाकाव्य, और सिनेफाइल को उनके सेक्स और उम्र की परवाह किए बिना स्वागत करता है। 
  • मॉल ने एक वर्ष में 18 मिलियन विजिटर्स को दर्ज किया है, जिसके परिणामस्वरूप यह जगह अच्छे मॉलों में शामिल हैं।
  • इस मॉल में 260 इंटरनेशनल ब्रांड है जिओ की इसको एक महत्वपूर्ण स्थान देता है उन लोगों के लिए जिनको लग्जरी और ब्रेन में रूचि होती है|
  • नजदीकी मेट्रो स्टेशन: सुभाष नगर और टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन है, दोनों ही 5 से 6 मिनट की दूरी पर है |
  • पता: नजफगढ़ रोड टैगोर गार्डन सुभाष नगर और टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के मध्य नई दिल्ली 110018
  • खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, सप्ताह में सातों दिन 

5. TDI Mall Delhi in Hindi :

  • अत्याधुनिक मॉल को एक केंद्रीय अवकाश क्षेत्र के रूप में बनाया गया है, जिसमें एक सुंदर लैंडस्केप प्लाज़ा है। पार्किंग और सेवाओं के लिए दो तहखानों के अलावा एक ग्राउंड-प्लस-दो संरचना के रूप में नियोजित, विजिटर्स को देने के लिए टीडीआई फन रिपब्लिक के पास बहुत कुछ है।
  • ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में रिटेल की शॉप और दुकानें हैं तरह-तरह के इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड की सेकंड फ्लोर में फूड कोर्ट है और सिनेमा मल्टीप्लेक्स है जिसके अंतर्गत 750 लोगों की बैठक है|
  • 500 स्क्वायर यार्ड में बनाया गया फन रिपब्लिक बहु-व्यंजन भोजन, जीवंत मनोरंजन और विश्व स्तरीय खरीदारी अनुभव का एक आदर्श मिश्रण है। एस्केलेटर और उत्कृष्ट रूप से डिजाइन किए गए एलीवेटर से लैस, यह पश्चिम दिल्ली में सबसे अधिक होने वाले स्थानों में से एक बनने की ओर अग्रसर है।

       पता: टीडीआई मॉल मोती नगर नई दिल्ली

 निकटतम मेट्रो स्टेशन: मोती नगर मेट्रो स्टेशन

 खुलने का समय : सुबह 10:30 से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक सप्ताह में 7 दिन

6.City Square Mall Delhi in Hindi:

  • सिटी स्क्वायर मॉल एक बहुत ही मशहूर जगह है पूरे दिल्ली में इसकी चर्चा बहुत की जाती है,  क्योंकि इस मॉल की बनावट देखते ही बनती है|
  • यह मॉल शिवाजी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के निकट है जो की रिंग रोड और नजफगढ़ रोड से जुड़ा होता है इसलिए इस स्माल में काफी ही लोग दिखाई पड़ते हैं|
  • यह मॉल दिल्ली की अलग-अलग जगहों से भी जुड़ा हुआ है जैसे कि पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पश्चिम विहार, पटेल नगर, कीर्ति नगर, मानसरोवर गार्डन और तिलक नगर इन सभी जगहों के लोग सिटी स्क्वायर मॉल में आना बहुत पसंद करते हैं इस मॉल के अंदर काफी  ब्रांड्स ने अपनी दुकाने  खोली हुई है जिस कारण लोगों को यहां पर विभिन्न विभिन्न प्रकार की वस्तुएं एवं लग्जरी आइटम्स देखने को मिलती हैं |
  • इस मॉल में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो रखी है |
  • खुलने का समय: सुबह 11:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक और सप्ताह में सातों दिन यह मॉल खुला रहता है |
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन: राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन| 


7. City Center Mall Dwarka Delhi in Hindi:

  • सिटी सेंटर द्वारका एक आकर्षक और समकालीन शैली का अत्याधुनिक मॉल है, जिसे जाने-माने वास्तुविद् गियान पी माथुर द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • सिटी सेंटर रणनीतिक रूप से द्वारका के केंद्र में स्थित है और सेक्टर 12 मेट्रो स्टेशन के सामने, अर्थात् इसके स्थान का लाभ उठाएं। आज के स्मार्ट दुकानदारों के लिए एक स्वर्ग माना जा सकता है |
  • इस मॉल में अलग से गेमिंग एरिया जिम एरिया फूड कोर्ट बनाया गया है|
  • इस मॉल को काफी भागों में बांटा गया है यह एक छोटा सा इकोसिस्टम की तरह प्रतीत होता है जिसमें हर तरह के आयु के व्यक्तियों के लिए  अच्छा समय बिताने के लिए चीजें हैं |
  • पता: सिटी सेंटर द्वारका प्लॉट नंबर 5 मेट्रो स्टेशन रोड सेक्टर 21 द्वारका नई दिल्ली 110077|
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन द्वारका मेट्रो स्टेशन सेक्टर 12 का है जो कि इस से 2 मिनट की दूरी पर है|
  • खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक है यह सप्ताह में सातों दिन खुला रहता है |

8. Eros Metro Mall Delhi in Hindi :

  • यह मॉल  द्वारका में स्थित है यह द्वारका में वर्ल्ड क्लास शॉपिंग मॉल के नाम से भी जाना जाता है यह मॉल 5648 हेक्टेयर में बना हुआ है
  • यह मॉल द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के सामने है|
  • स्माल की खास बात यह है कि इसमें रिटेल एवं ब्रांड की दुकानों के लिए 5 फ्लोर दी गई है दो फ्लोर पार्किंग की है |
  • इसमें वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है, 24 घंटे काम करने वाला पावर बैकअप रखा हुआ है, AC एवं हाईटेक सिक्योरिटी वाला यह मॉल हीरोस रियल स्टेट ग्रुप द्वारा बनाया गया है जिनका एक्सपीरियंस 60 साल से ज्यादा है |
  • पता: मेट्रो मॉल द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के सामने
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन: सेक्टर 14 द्वारका मेट्रो स्टेशन है जो कि 3 मिनट की दूरी पर है|

खुलने का समय: यह मॉल सुबह 10:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खुला रहता है सप्ताह में 7 दिन

 

9. Moments Mall Kirti Nagar in Hindi:

  • आनंद राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा बनाया गया यह मॉल 7:30 लाख स्क्वायर फीट में बना हुआ है जोकि अपने विजिटर्स की हर तरह की जरूरत का ध्यान रखने का दावा करता है यह है मॉल वेस्ट दिल्ली में स्थित है जिसकी अंदर फूड, एंटरटेनमेंट एंड रिटेल एवं बड़ी-बड़ी ऑफर, डिस्काउंट, सेल्स, रेस्टोरेंट और सिनेमा पाया जाता है |
  • लेवल -1 पर दिल्ली का सबसे बड़ा हाइपरमार्केट
  • लेवल ग्राउंड पर किड / अपियरल्स / इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एंकर स्टोर
  • इस मॉल के अंदर 220 मिनट की है 3 फ्लोर रिटेल स्टोर और दुकानों की है 
  • यह मॉल मल्टी लेवल पार्किंग अपने विजिटर्स को देता है जिसके अंदर 800 से ज्यादा गाड़ियां पार्क की जा सकती है 
  • यह मॉल दिल्ली में सबसे बड़ा मॉल में से एक है
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन : कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन है
  •  खुलने का समय: सुबह 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सप्ताह में 7 दिन 
  • पता: मोमेंट्स मॉल मोती नगर से डाबड़ी मोड़ क्रॉसिंग कीर्ति नगर नई दिल्ली 

10. Pacific D21 Mall Dwarka:

  • पेसिफिक D21 मॉल द्वारका में सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है यह मेट्रो की ब्लू लाइन से जुड़ा हुआ है |
  • यह मॉल 300000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है जिसमें तीन फ्लोर है और मल्टी लेवल कार पार्किंग की फैसिलिटी भी उपलब्ध है जिसमें 500 से ज्यादा गाड़ियां पाक की जा सकती है|
  • यह मॉल नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्रांड से लगा हुआ है और फूड कोर्ट में 500 से अधिक लोग बैठ सकते हैं |
  • पता पेसिफिक D21 मॉल द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन सेक्टर 21 द्वारका 110077 दिल्ली
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन है जो कि 3 मिनट से 4 मिनट की दूरी पर है|
  • खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक है सप्ताह में 7 दिन 

Best Malls in North Delhi in Hindi:

11. Metro Walk Mall Delhi in Hindi:

  • मेट्रो वॉक मॉल रोहिणी सेक्टर 10 में स्थित है यह मॉल कम एम्यूजमेंट पार्क के जैसा बना हुआ है, जिसमें हर उम्र के लोग बूढ़े से छोटे एवं जवान लोग भी मौज मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं |
  • 3.5 एकड़ की जमीन पर बनाई है मॉल दिल्ली के मशहूर मॉल में से है जिसमें एक एम्यूज़मेंट पार्क भी शामिल है जो कि बच्चों एवं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन मनोरंजक स्थानों में से गिना जाता है |
  • पता: मेट्रो वॉक मॉल सेक्टर 10 नई दिल्ली 110085|
  •  निकटतम मेट्रो स्टेशन: रिठाला एवं समय पुर बादली दोनों ही मेट्रो स्टेशन 10:00 10 मिनट की दूरी पर है|
  • खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सप्ताह में 7 दिन |
  • परंतु एम्यूजमेंट पार्क के लिए  शनिवार एवं रविवार का समय है सुबह 12:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक|
  • एम्यूज़मेंट पार्क की फीस भी ली जाती है जो की आयु के साथ अलग-अलग होती है एवं कपल के लिए भी अलग होती है 

12. DLF City Center Mall Delhi in Hindi:

  • सिटी सेंटर उत्तरी दिल्ली में स्थित है, अवसरों की एक अप्रयुक्त भूमि जिसमें उच्च क्रय शक्ति वाले एक आबादी शामिल है। सामुदायिक केंद्र, ब्लॉक-ए, शालीमार बाग में स्थित, सिटी सेंटर को उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में सबसे आधुनिक शॉपिंग-कम-मनोरंजन केंद्रों में से एक के रूप में योजनाबद्ध किया गया है। यह मॉल पीतमपुरा, रोहिणी, पंजाबी बाग, करोल बाग, अशोक विहार, मॉडल टाउन, डॉ। मुखर्जी नगर, कमला नगर, शक्ति नगर, रूप नगर और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे इलाकों को पूरा करेगा।
  • पार्किंग 2 फ्लोर की है, इसमें 500 से अधिक गाड़ियां आ सकती हैं 
  • पता: शहीद उधम सिंह मार्ग शालीमार बाग दिल्ली 110088
  • खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक सप्ताह में 7 दिन 

13. Spark Mall Kamla Nagar:

  • स्पार्क मॉल कमला नगर में खरीदारी। स्पार्क मॉल कमला नगर में सभी दुकानों, ब्रांडों, रेस्तरां, घटनाओं, सौदों, ऑफ़र, मनोरंजन, बिक्री।कमला नगर के स्पार्क मॉल का कुल खुदरा क्षेत्र 32000 sq.ft. स्पार्क मॉल में खुदरा स्तर पर 3 और कार कारों के 7 स्तरों में 800 से अधिक कारें शामिल हैं।
  • स्पार्क मॉल कॉस्मेटिक्स स्टोर्स, अपैरल स्टोर्स, फुटवियर स्टोर्स, हेल्थ के साथ और कमला नगर के दुकानदारों को पूरा करता है|
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन  स्पार्क मॉल कमला नगर आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से 2 से 4 किलोमीटर के घेरे में आता है और यह ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब है एवं पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के करीब भी है तो विजिटर्स को अगर आना हो तो वह दोनों मेट्रो स्टेशन से होते हुए आ सकते हैं |
  • पता स्पार्क मॉल कमला नगर नई दिल्ली 110007
  • खुलने का समय यह हफ्ते में सातों दिन खुला होता है सुबह 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक 

Best Malls in South Delhi in Hindi:

14. Select City Walk Mall Delhi in Hindi:

  • सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल के मालिक योगेश्वर शर्मा इकनॉमिक टाइम्स के द्वारा इनको इंडिया के बेस्ट परफॉर्मिंग मॉल का खिताब दिया गया है |सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल विजिटर्स को मस्ती के साथ साथ खरीदारी करने का दावा करता है |

15. DLF Promenade Mall Delhi in Hindi:

  • यह मॉल दिल्ली के सबसे लग्जरियस मॉल में से एक गिना जाता है, इस मॉल में हर तरह के सर्वश्रेष्ठ और इंटरनेशनल ब्रांड्स पाए जाते हैं|
  • 1 दिन में कोई भी व्यक्ति इस मॉल को घूम नहीं सकता, की बनावट किसी महल से कम नहीं है यह मॉल बहुत ही ज्यादा बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है और इस मॉल में  बॉलीवुड के सितारेभी आना पसंद करते हैं खासियत |
  • 7 स्क्रीन के साथ PVR ICON सिनेमा और 1139 लोगों के बैठने की क्षमता |
  • 400 लोगों के बैठने की क्षमता वाला फूड लाउंज (फूडकोर्ट) खाएं
  • फ्लोर: ग्राउंड 2.
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन: वसंत विहार
  • पता: 3 नेलसन मंडेला रोड वसंत कुंज मॉल नई दिल्ली 110070
  • पार्किंग: 1000 कारों में बहुस्तरीय पार्किंग की सुविधा है

16. DLF Emporio Mall Delhi in Hindi:

  • यह मॉल घर के इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए सर्वोत्तम माना जाता है क्योंकि इस मॉल में राजा रजवाड़ों के जैसा समान पाया जाता है यह मॉल एंबिएंस मॉल एवं डीएलएफ प्रोमिनाड मॉल के साथ में जुड़ा हुआ है|
  • टूरिस्ट के लिए इस मॉल के निकट विभिन्न होटल एवं रेस्टोरेंट भी आधा किलोमीटर के अंदर प्राप्त होते हैं|
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन: दिल्ली एरो सिटी 45 min एवं छतरपुर मेट्रो स्टेशन 56 min |
  • परंतु अगर कोई व्यक्ति अपनी खुद की गाड़ी और उबर या ओला से आना चाहे तो वह ज्यादा लाभकारी होगा |
  • पता: 4 नेल्सन मंडेला मार्ग नई दिल्ली |
  • खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सातों दिन सप्ताह में |

17. Ansal Plaza Mall Delhi in Hindi :

  • अंसल प्लाजा दिल्ली के पुराने मॉल में से गिना जाता है यह मॉल 2000s मैं बनाया गया था उस समय पर लोगों को मॉल की जानकारी नहीं थी तो हम यह भी कह सकते हैं कि दिल्ली में मॉल का चलन अंसल प्लाजा से ही हुआ था |

  • यह खान पान और शॉपिंग के लिए बहुत लाभकारी है इस मॉल में नियमित रूप से दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता है |

  • इस मॉल में  काफी पब और बार है जो कि इस मॉल की पहचान है| 

  • इस मॉल में आए दिन फेस्टिवल और इवेंट्स होते रहते हैं |

  • यह मॉल हर तरह के आयु के लोगों के लिए बना हुआ है एक व्यक्ति यहां पर बहुत कुछ खरीद सकता है और इवेंट्स का मजा उठा सकता है बच्चों के लिए यहां पर गेमिंग सेंटर है|

  • घर की औरतों के लिए यहां पर रिलैक्सेशन सेंटर है|बूढ़े लोगों के लिए भी यहां पर एक पाठ एवं रिलैक्सेशन सेंटर है|

  • कपल्स के लिए यहां पर ओपन एयर रेस्टोरेंट और डाइनिंग का इंतजाम है जोकि बहुत कम मॉल में देखा जाता है|

  • नजदीकी मेट्रो स्टेशन मूलचंद और लाजपत नगर है, दोनों ही 15-15 मिनट की दूरी पर हैं|
  • पता अंसल प्लाजा मॉल खेलगांव साउथ दिल्ली 
  • खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सप्ताह में 7 दिन 

18. Ambience Mall Delhi in Hindi:

  • इस मॉल की खास बात यह है कि इस स्माल ने अपना खुद का एक गूगल प्ले स्टोर और एप्पल पर ऐप लॉन्च किया है जिससे कि लोगों को नहीं नहीं ऑफर्स इवेंट और सर्विस इसका पता लगता रहता है यह मॉल ऑनलाइन भी उतना ही प्रचलित है जितना ऑफलाइन है|
  • इस मॉल में करने लायक बहुत सी चीजें हैं लेकिन कुछ चीजें काफी प्रचलित दिखाई देती हैं जैसे की फन सिटी, आइस स्केटिंग बोलिंग एरिया, सपा, सिनेमा मल्टीप्लेक्स और स्मैश जो कि यहां पर बहुत ज्यादा खेला जाता है|
  • कपल्स के लिए यहां पर रेस्टोरेंट, कैफे और पब्ज की कोई कमी नहीं है कपल्स के लिए यहां पर विशेष रूप से टेबल होता है एवं उनको विशेष ऑफर्स एवं इवेंट्स की बारे में जानकारी दी जाती है|
  • कपड़ों की खरीदारी के लिए यहां पर बहुत सारे दुकाने और ब्रांड दिखाई देते हैं 1 दिन में सारे  दुकाने घूमना बहुत ही मुश्किल है|
  • पता: एंबिएंस मॉल वसंत कुंज नंबर 2 नेलसन मंडेला मार्ग वसंत कुंज नई दिल्ली 110070
  • खुलने का समय: सुबह 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक है सप्ताह में 7 दिन |
  • नजदीकी मेट्रो स्टेशन : वैसे तो एंबिएंस मॉल के करीब हौज खास मेट्रो स्टेशन छतरपुर मेट्रो स्टेशन वाली लाइन जाती है लेकिन अगर कोई यहां पर स्वयं की गाड़ी एवं उबर या ओला से आए तो ज्यादा लाभकारी होगा क्योंकि मेट्रो स्टेशन से मॉल तक का सफर आधे घंटे का हो सकता है |

19. DLF Avenue Delhi in Hindi:

  • डीएलएफ एक अलग तरह का मॉल है - जो पूरे समुदाय के लिए एक घुमावदार अनुभव के माध्यम से खरीदारी, भोजन और संस्कृति को एक साथ लाता है।
  • डीएलएफ एवेन्यू को डिज़ाइन किया है, जो उच्च सड़क फैशन से लेकर बढ़िया डाइनिंग, एथलेबिकिंग से लेकर सौंदर्य तक के ब्रांडों के एक असाधारण मिश्रण के साथ एक असाधारण जीवन शैली का अनुभव प्रदान करता है। सभी दिल्ली के बीच में 5,19,596 वर्ग फुट।
  • पता: A-4 डिस्ट्रिक्ट सेंटर प्रेस एनक्लेव रोड साकेत नई दिल्ली 110017
  • निकटतम मेट्रो स्टेशन मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन (1min)
  • खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सप्ताह में 7 दिन