बिजनौर में घूमने की जगह - Best Tourist Places to visit in Bijnor In Hindi :

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में , दोस्तों इस लेख में हम    बिजनौर जिला का सामान्य जानकारी देंगे और साथ ही यहां पर घूमने की जगह के बारे में बताएंगे | इस संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए |

बिजनौर में घूमने की जगह - Best Tourist Places to visit in Bijnor In Hindi :

दोस्तों भारत में अगर आप कहीं भी यात्रा करना चाहते हैं यदि आपको ट्रिप पैकेज चाहिए तो एक बार www.redgotrip.com पर विजिट करें या हमें फोन करें 8686860372 

दोस्तों यदि आप अमरनाथ यात्रा या चार धाम यात्रा करना चाहते हैं तो हमें जरूर फोन करें अधिक जानकारी के लिए |

बिजनौर जिला में घूमने की परिचय - Basic Information Bijnor District In Hindi :  

  • बिजनौर जिला उत्तर प्रदेश राज्य के 75 जिलों में से एक है |यह जिले का सीमा उत्तराखंड राज्य से मिलती है इस वजह से यह जिला उत्तर प्रदेश का पश्चिम की ओर का जिला कहलाता है| इस जिले का हेड क्वार्टर बिजनौर शहर में स्थित है यह जिला मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आता है | बिजनौर जिला के पड़ोसी जिले का नाम मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर , सहारनपुर, अमरोहा और उत्तराखंड का हरिद्वार जिला है |यह जिला गंगा नदी के किनारे बसा है | बिजनौर जिला में 5 तहसील 18 नगर पालिका 22 पुलिस स्टेशन 18 नगर पंचायत दो विश्वविद्यालय एक मुख्य डाकघर और 2519 गांव में बटा हुआ है | बिजनौर जिले का कुल क्षेत्रफल 4049 वर्ग किलोमीटर है |

  • बिजनौर जिला का लिंगानुपात 913 के करीब है यानी बिजनौर जिला में 1000 पुरुष और 913 महिला है | बिजनौर जिला में हिंदू धर्म की आबादी 55% तथा मुस्लिम धर्म की आबादी 43% है | बिजनौर जिला के मुख्य नदी का नाम गंगा नदी है गंगा नदी के किनारे पर बसा यह जिला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज 435 किलोमीटर तथा देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है |

बिजनौर का इतिहास - History of Bijnor District In Hindi:

  • दोस्तों बिजनौर आजादी के समय एक अपनी अहम भूमिका निभाया था |आजादी की लड़ाई के समय सर सैयद अहमद खान यहीं पर थे | बिजनौर जिला के पैजनिया गांव में चौधरी चरण सिंह त्यागी के घर प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ,रामप्रसाद बिस्मिल ,रोशन सिंह ,अशफाक उल्ला खान ने शरण ली थी जब अंग्रेजो के द्वारा उन पर गोली मारने का आदेश दिया गया था |

बिजनौर में घूमने की जगह - Famous Places Visit Bijnor In Hindi : 

  • दोस्तों बिजनौर में घूमने लायक कुछ खास पर्यटक स्थल के बारे में बता रहे हैं जो इस प्रकार है यदि आपको मौका मिलता है बिजनौर जाने को तो आप इन स्थानों पर घूम सकते हैं - 

1. बिजनौर में घूमने लायक जगह इंदिरा पार्क- Indra park Bijnor in hindi :

  • यह पार्क बिजनौर में है यहां पर आप घूम सकते हैं और अपना टाइम बिता सकते हैं | दोस्तों इस पार्क में बैठने के लिए बेंच लगे हुए हैं और यहां पर बहुत सारे पेड़ है जहां पर आप शुद्ध हवा ले सकते हैं और यहां पर आप मॉर्निंग और इवनिंग वाकिंग भी कर सकते हैं | यहां पर बच्चों को खेलने के लिए उनकी विशेष व्यवस्था है| जिम के सामान भी लगे हुए हैं | पार्क के बाहर ही छोले भटूरे के अच्छी दुकान है जहां आप छोले भटूरे का भी स्वाद ले सकते हैं |

2. बिजनौर में घूमने लायक जगह विदुर कुटी आश्रम - Vidur Kuti Ashram Bijnor in hindi : 

  • विदुर कुटी आश्रम बिजनौर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर दारानगर गंज में स्थित है | यह जगह महाभारत काल में एक अपना भूमिका निभाया है | इस विदुर कुटी को महात्मा विदुर ने बसाया था | जैसा कि जानते हैं आप लोग की महात्मा विदुर कौरव और पांडवों के चाचा थे | महात्मा विदुर ने महाभारत की लड़ाई में किसी भी तरफ से नहीं लड़ने जाना चाहते थे | इसलिए उन्होंने निर्णय किया कि वह गंगा के किनारे आए और वहां पर कुटिया बनाकर रहने लगे |

  • दोस्तों जैसा कि आपने महाभारत में देखा होगा कि जब भगवान श्री कृष्ण दुर्योधन के पास संधि का प्रस्ताव लेकर आए थे तो उन्हें भगवान श्री कृष्ण के सभी प्रस्ताव को अमान्य कर दिया था और भगवान श्री कृष्ण को भोजन करने के लिए बोला था तो भगवान श्री कृष्ण ने दुर्योधन के छप्पन भोग को खाने से मना कर दिया था तब उन्होंने इस विदुर कुटी में जाकर वहीं पर भोजन किया पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि महात्मा विदुर की कुटी में भगवान श्रीकृष्ण ने बथुआ और साग खाया था | अच्छी जगह है दोस्तों यहां पर आप अच्छे से अपना टाइम बिता सकते हैं जब भी आपको सौभाग्य मिले बिजनौर जाने का तो आप यहां पर जरूर जाइए घूमने के लिए | 

3. बिजनौर में घूमने लायक जगह नजीबाबाद सुल्तान डाकू का किला - Najibabad Sultan Daku fort Bijnor In hindi : 

  • सुल्तान डाकू का किला बिजनौर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है तथा कोटद्वार से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है | बचपन में आप सुल्तान डाकू का कहानी जरूर सुना होगा कि पुलिस को कभी पकड़ नहीं पाती है आज हम उसी के बारे में बता रहे हैं|19 सदी की शुरुआत में सुल्ताना डाकू बहुत खूंखार था यहां पर आपके कुमाऊं से लेकर पूरे बिजनौर नजीबाबाद पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का डंका बजता था | यह किला उस वक्त के नवाब नजीब उद दौला ने बनाया था | इस किला को नवाब नजीब उद दौला किला नाम से भी जाना जाता है |

  • नजीब उद दौला के नाम पर इस शहर का नाम नजीबाबाद पड़ा | यह जगह पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आ गया है लेकिन इस जगह का उतना मरम्मत नहीं हो पाया है जिससे बहुत आकर्षक बनाया जा सके पर्यटकों के लिए | दोस्तों सुल्ताना डाकू का एक अपना इतिहास रहा है और इस पर एक फिल्म भी बन चुकी है | यह फिल्म 1972 में निर्देशक “मोहम्मद हुसैन” ने फिल्म “सुल्ताना डाकू” बनाई जिसमें दारा सिंह ने मुख्य किरदार निभाया था | 

4. बिजनौर में घूमने लायक जगह शुगर मिल इंडस्ट्री - Sugar mill industry Bijnor In Hindi :  

  • दोस्तों बिजनौर चीनी उत्पादन में भारत का प्रमुख क्षेत्र है यहां बहुत ज्यादा संख्या में चीनी मिल आपको देखने को मिल जाएगी जिसमें बिजनौर शुगर मिल, धामपुर शुगर मिल, अफजलगढ़ शुगर मिल , चांदपुर शुगर मिल इसके अलावा और भी हैं | यहां पर नवंबर से लेकर मार्च तक यहां मिल चलते हैं यदि आप चीनी बनने की प्रक्रिया को देखना चाहते हैं तो मिल प्रशासन के अनुमति लेकर आप मिल में घूमने जा सकते हैं |नंबर से मार्च महीने में यहां पर आएंगे तो गन्ने का भी मजा ले सकते हैं | 

5. बिजनौर में घूमने लायक गंगा बैराज - Ganga Bairaj Bijnor In Hindi :

  • दोस्तों गंगा बैराज बिजनौर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है | गंगा बैराज गंगा नदी के पानी को नहरों द्वारा डिवाइड करके कृषि सिंचाई के उपयोग में लाया जाता है| इस नदी के किनारे पक्का घाट भी बना है यहां आप स्नान भी कर सकते हैं तथा यहां पर अंतिम संस्कार भी किया जाता है | यहां पर सुबह या शाम को जाएंगे तो आप अच्छे से फोटो भी खिंचा सकते हैं |

  • बहुत सुंदर घाट बना हुआ है दोस्तों मौका मिले तो आप जरूर जाइएगा यहां पर | गंगा बैराज को 1984 में बनाया गया था | इस गंगा बैराज पर लगभग 700 मीटर भी लंबी पुल भी बना हुआ है जिसके ऊपर से वाहनों का आवागमन होता है | इस गंगा बैराज को मत गंगा बैराज पुल चौधरी चरण सिंह बैराज पुल तथा बिजनौर बैराज पुल के नामों से भी जाना जाता है |

बिजनौर में बारिश कब होगी